Secret places on Earth: अगर आप इन जगहों को गूगल मैप पर सर्च करते हैं, तो इसका आधे से ज्यादा हिस्सा आपको ब्लर नजर आएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: गूगल मैप (Google Map) के जरिए आपके लिए कहीं भी आना जाना आसान होता और नई जगहों को भी आप आसानी से ढूंढ पाते हैं. करीब-करीब हर जगह और लोकेशन पर इसके जरिए जाया जा सकता है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि धरती पर कुछ ऐसी जगहें हैं, जो गूगल मैप पर भी नहीं दिखतीं. कुछ कारणों से इन जगहों को मैप पर या तो ब्लर या Pixelated कर दिया गया है. इन जगहों को आप गूगल मैप पर लोकेट नहीं कर सकते.
Cattenom Nuclear Power Plant दुनिया का 9वां न्यूक्लियर पावर स्टेशन है. ये Luxembourg शहर के पा Grand Est में है. अगर आप इसे गूगल मैप पर खोजने की कोशिश करेंगे, तो ये पूरा एरिया मैप पर pixelated है.
ये Kos आइलैंड पर स्थित है और इसे भी आप गूगल मैप पर नहीं देख सकते. ये एयरपोर्ट चार्टर एयरलाइंस के लिए है. ये गर्मियों में सबसे ज्यादा एक्टिव रहता है.
अगर आप इस आइलैंड को गूगल मैप पर सर्च करते हैं, तो इसका आधे से ज्यादा हिस्सा आपको ब्लर नजर आएगा. रिकॉर्ड्स के मुताबिक, Amchitka को 1950 के दशक के अंत में US Atomic Energy Commission ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट के लिए चुना था. यहां पर 3 अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किए गए हैं. फिलहाल इस आइलैंड को रेडियोएक्टिव मैटेरियल के लीकेज को लेकर मॉनिटर किया जा रहा है. साल 2025 तक इसके wildlife preserve बनने की संभावना है.
दुनिया की वो जगहें जहां काम नहीं करता गुरुत्वाकर्षण का नियम, तस्वीरें कर देंगी हैरान
अगर आप गूगल पर Jeannette Island Russia टाइप करते हैं, तो आपको स्क्रीन पर कुछ नजर नहीं आएगा. पूर्वी साइबेरियन समुद्र में स्थित ये जगह ऐसी है जिसे आप लोकेट नहीं कर सकते. ऐसा माना जाता है कि ये रूस का मिलिट्री बेस है.
अगर आप Marcoule Nuclear Site को गूगल मैप पर देखना चाहेंगे तो ये आपको नजर नहीं आएगा. ये पूरी साइट मैप पर आपको pixelated नजर आएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा फ्रांस की सरकार के कहने पर किया गया है. ये फ्रांस की टॉप न्यूक्लियर रिसर्च फैसिलिटीज में से एक है.
जब गूगल मैप पर इस आइलैंड को आप देखेंगे तो इसका हिस्सा आपको नजर आएगा जबकि दूसरा हिस्सा ब्लर किया हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसिसियों ने 1966 और 1996 के बीच Mururoa में न्यूक्लियर टेस्ट कंडक्ट किया था. यहां विजिटर्स नहीं आ सकते.