Gurez Valley: गुरेज घाटी बनी सबसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस, कभी रहती थी आतंक के साये में, अब टूरिस्ट्स से हुई गुलजार
Advertisement
trendingNow11340780

Gurez Valley: गुरेज घाटी बनी सबसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस, कभी रहती थी आतंक के साये में, अब टूरिस्ट्स से हुई गुलजार

Offbeat Destination: जम्मू-कश्मीर के गुरेज (Gurez valley) को देश के बेस्ट ऑफबीट टूरिस्ट प्लेस का खिताब दिया गया है. आइए जानते हैं कि कैसे आतंक गढ़ रहने वाली ये जगह अब सैलानियों का गढ़ बनी.

 

गुरेज वैली

Gurez Valley: किसी जगह की अगर स्वर्ग से तुलना की जाए तो दिमाग में बस कश्मीर का ही नाम आता है. कश्मीर के नाम पर हमने ज्यादातर श्रीनगर, गुलमर्ग और सोनमर्ग के बारे में ही सुना है, लेकिन यहां कई खूबसूरत जगह हैं जो ज्यादा चर्चा में नहीं रहती हैं, लेकिन पर्यटकों को खूब लुभाती हैं. गुरेज वैली ऐसी ही ऑफबीट जगह है जो आजकल पर्यटकों की फेवरेट जगह बनी हुई है. 

गुरेज वैली

गुरेज वैली (Gurez valley) की खूबसूरती का नजारा एक बार जाने पर जीवन भर के लिए आंखों में समा जाएगा. गुरेज वैली एक वक्त पर आतंकी की घुसपैठ का रास्ता हुआ करती थी. इस खूबसूरत जगह पर हर कभी बमबारी जैसी घटनाएं होती रहती थी. अब ये जगह शांत है और यहां बड़ी तादाद में टूरिस्ट्स आते हैं. गुरेज में पिछले साल रिकॉर्ड 0.4 मिलियन टूरिस्ट्स आए.

टूरिस्ट प्लेस में तब्दील

टूरिस्ट्स की बड़ती हुई संख्या से गुरेज वैली बड़े टूरिस्ट प्लेस के रूप में तब्दील हो रहा है. पहले यहां होटल और होम स्टे की फैसिलिटी कम ही मिल पाती थी, लेकिन अब यहां के कई घर होटल और होम स्टे में तब्दील हो रहे हैं. गुरेज अब ऑफबीट से कश्मीर का मैन टूरिस्ट स्पॉट बन जाएगा. 

गुरेज टूरिज्म की अहमियत
 
गुरेज के टूरिज्म को बढ़ावा देने में गुरेज टूरिज्म की बड़ी भूमिका रही है. गुरेज जो अब देशभर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हो रहा है , कुछ वक्त पहले तक कश्मीर के लोग भी इस जगह से अंजान थे. गुरेज में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गुरेज टूरिज्म ने तरह-तरह के काम किए. गुरेज पर्यटन विभाग (Gurez Tourism) ने पूरे भारत में गुरेज का प्रचार किया, गुरेज आने के लिए सुरक्षाबलों की अनुमति का नियम लेने का नियम खत्म कर दिया जिससे गुरेज में टूरिज्म को बढ़ावा मिला. 

भारतीय सेना को श्रेय

गुरेज का एक बड़ा टूरिस्ट्स प्लेस बनना किसी चमत्कार से कम नहीं है. आतंक का गढ़ रहने वाले गुरेज को देश के बेस्ट ऑफबीट टूरिस्ट प्लेस बनाने में भारतीय सेना की भूमिका बहुत अहम रही है. गुरेज के एक गांव के सरपंच ने कहा कि इसका सारा श्रेय भारतीय सेना को जाता है. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news