Brazil: कोका कोला बस पीया ही नहीं जाता, इस नाम से बहती है 'झील', जानें क्या है इसकी पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow1973407

Brazil: कोका कोला बस पीया ही नहीं जाता, इस नाम से बहती है 'झील', जानें क्या है इसकी पूरी कहानी

Brazil Coca Cola Lake: कोका कोला जैसे रंग वाले पानी की इस झील में आप आराम से स्विमिंग कर सकते हैं और इसके कई मेडिसिनल बेनिफिट्स भी आपको मिलेंगे. अपने नाम और इसके पानी के गुणों की वजह से ये जगह अब पर्यटकों की पसंदीदा बन गई है. 

Image: Facebook

नई दिल्ली: क्या आपने किसी ऐसी झील के बारे में सुना है, जिसका रंग कोका कोला जैसा है. शायद न सुना हो, लेकिन ब्राजील (Brazil) में एक ऐसी झील है, जिसका रंग भी कोका कोला जैसा है और इसका नाम भी Coca Cola है. कोका कोला जैसे रंग वाले पानी की इस झील में आप आराम से स्विमिंग कर सकते हैं और इसके कई मेडिसिनल बेनिफिट्स भी आपको मिलेंगे. अपने नाम और इसके पानी के गुणों की वजह से ये जगह अब पर्यटकों की पसंदीदा बन गई है. 

  1. इस झील का रंग भी लोगों को अपनी तरफ खींचता है. 
  2. स्थानीय लोग इस झील के Healing Powers के बारे में दावा करते हैं.
  3. यहां के पानी में नहाना सेहत को फायदा पहुंचाता है.

पानी के रंग के पीछे है ये वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस झील की मिट्टी और यहां के पानी में कुछ मिनरल्स हैं, जो सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. यहां तक ब्राजील टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिखा है कि कोका कोला झील में Rejuvenating Properties हैं. 

इस झील का ऐसा रंग आयोडीन, आयरन के हाई कॉन्सेंट्रेशन और किनारे के पास से रीड्स के पिगमेंट की वजह से है. 

Healing Powers को लेकर लोग करते हैं ये दावा 

इस झील का रंग भी लोगों को अपनी तरफ खींचता है. इस झील की नेचुरल वॉटर बॉडी नहाने, स्विमिंग और बोटिंग के लिए सेफ है. वहीं स्थानीय लोग भी इस झील के Healing Powers के बारे में दावा करते हैं कि यहां के पानी में नहाना सेहत को फायदा पहुंचाता है.

सबसे खास टूरिस्ट अट्रैक्शन 

इस झील का असली नाम Araraquara है, लेकिन अपने रंग की वजह से इसका नाम कोका कोला पड़ गया है. अटलांटिक रेनफॉरेस्ट रिजर्व Mata da Estrela में स्थित ये झील न तो कार्बोनेटेड है, न ही प्रदूषित है. इसका रंग देखकर आपको पहली नजर में ऐसा लग सकता है कि ये प्रदूषित है, लेकिन ऐसा है नहीं. 

मालदीव की तरह ही खूबसूरत है ये इंडियन आइलैंड, कम खर्च में घूमने का है बेस्ट ऑप्शन

इस खूबसूरत जगह पर पहुंचने के लिए जंगल में करीब 5 घंटे तक वॉक करके जाना पड़ता है. पिछले कुछ सालों में ये जगह ब्राजील के सबसे अलग और खास टूरिस्ट अट्रैक्शन के तौर उभरी है. कई लोग इस झील के मेडिसिनल बेनिफिट्स की वजह से यहां आते हैं, तो कुछ बस इसके नाम से खींचे चले आते हैं.

Trending news