2022 में बना रहे हैं घूमने का प्लान, इन जगहों को बिल्कुल मिस ना करें
Advertisement
trendingNow11017566

2022 में बना रहे हैं घूमने का प्लान, इन जगहों को बिल्कुल मिस ना करें

कोरोनो वायरस महामारी के बाद दुनिया का अधिकांश हिस्सा धीरे-धीरे फिर से खुल रहा है. लोग अब विदेशों में भी घूमने की योजना बना रहे हैं. यदि आप भी कुछ प्लान कर रहे हैं तो जानें, आप कहां जा सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली : 1973 में, युवा ब्रिटिश कपल टोनी और मॉरीन व्हीलर ने ‘एक्रॉस एशिया ऑन द चीप’ के नाम से एक गाइडबुक प्रकाशित की थी. इसके बाद इन्होंने अपना ब्रांड Lonely Planet बनाया. आज 50 साल बाद भी इनका ये ब्रांड खूब पॉपुलर हो रहा है. इनके बकेट लिस्ट में 2022 में ऐसी डेस्टिनेशन हैं जहां आप आराम से ट्रैवल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां आप 2022 में जा सकते हैं.

  1. लोनली प्लैनेट की बुक की खूब बिक्री हो रही है
  2. सात अजूबों में से एक Pyramids of Giza 
  3. दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी आश्चर्यजनक झील है मलावी

लोनली प्लैनेट की टॉप लिस्ट में ये जगहें हैं शामिल

लोनली प्लैनेट की बुक ‘बेस्ट इन ट्रैवल 2022’ की खूब बिक्री हो रही है. इसमें ओमान से लेकर मॉरीशस के शानदार नीले पानी तक कई जगहों के बारे में बताया गया है.

मिस्र -  मिस्र दुनिया के सात अजूबों में से एक Pyramids of Giza का घर है. 207 फुट ऊंचे Pyramid of Dozer को पिछले साल ही जनता के लिए फिर से खोल दिया गया था. मलावी को दुनिया के सबसे दोस्ताना देशों में से एक माना जाता है.

मलावी -  दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी आश्चर्यजनक झील मलावी के देख सकते हैं. मलावी में कई ऐसे ही आकर्षण हैं जिन्हें आप मिस नहीं करना चा‍हेंगे. यहां आप हाथी, बबून, दरियाई घोड़े और अन्य जानवरों को उनके मूल निवास स्थान में देख सकते हैं.

नेपाल - माउंट एवरेस्ट के बारे में बात किए बिना नेपाल पर चर्चा करना लगभग असंभव है. लेकिन यहां उन यात्रियों के लिए भी बहुत कुछ है जो दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर नहीं चढ़ रहे हैं.

ओमान - यहां आप ‘the Empty Quarter’ का अनुभव कर सकते हैं जो यमन, सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात से मिलता है. चार देशों का एक साथ अनुभव कैसा होगा, इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं.

मॉरीशस - यह हिंद महासागर में मेडागास्कर से लगभग 700 मील पूर्व में है. माउंटेन ट्रेकिंग, हंटिंग, बर्डवॉचिंग, शानदार रिसॉर्ट, शानदार फूड, बेहतरीन नाइटलाइफ़, सुंदर बीच, यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल, सबसे पुराने होर्स रेसिंग ट्रैक जैसी बहुत सी चीजें हैं जिसे आप यहां देख सकते हैं.

2022 में अगर आप कहीं विदेश घूमने की योजना बना रहे हैं तो इन जगहों में से किसी का चयन कर अपनी छुट्टियां यादगार बना सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news