Advertisement
trendingPhotos2303857
photoDetails1hindi

गंगटोक में घूमने लायक हैं ये 5 जगहें, छुट्टियों में फैमली के साथ एक बार जरूर घूम आएं

5 Best Places to Visit In Gangtok:भारत के नार्थ ईस्ट में बसा राज्य सिक्किम अपनी खूबसूरती से टूरिस्टों का मन मोह लेता है.इस स्टोरी में हम बता रहें है सिक्किम की राजधानी गंगटोक के पांच टूरिस्ट प्लेसों के बारें में.

1/6

पूर्वोत्तर भारत के राज्य सिक्किम की राजधानी गंगटोक अपने टूरिस्ट साइट के लिए पूरे भारत में फेमस है. तो आइए जानते हैं गंगटोक की ऐसी पांच जगहों के बारे में जहां आप फैमिली के साथ घूम सकते हैं.

हनुमान टोक मंदिर

2/6
हनुमान टोक मंदिर

7200 फुट की ऊंचाई  पर बसा हनुमान टोक मंदिर गंगटोक में पर्यटकों के लिए खास आकर्षण है. इस मंदिर की देखभाल भारतीय सेना करती है.

कंचनजंगा पर्वत

3/6
कंचनजंगा पर्वत

कंचनजंगा पर्वत विश्व की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी है. इसकी ऊंचाई 8,586 मीटर है. कंचनजंगा पर्वत पर आप ट्रेकिंग और कैम्पिंग कर सकते हैं.

हिमालयन जूलॉजिकल पार्क

4/6
हिमालयन जूलॉजिकल पार्क

हिमालयन जूलॉजिकल पार्क अपने खूबसूरत और हरेभरे वातावरण से अपनी ओर लोगों को लुभाता है. यहां पर आप स्नो लेपर्ड्स, हिमालयन पाम सिवेट्स, रेड पंडों और हिमालयन ब्लैक बियर्स को देख सकते हैं.

 

ताशी व्यू पॉइंट

5/6
ताशी व्यू पॉइंट

गंगटोक से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां से माउंट सिनिलोचू के साथ-साथ कंचनजंगा पर्वत भी देख सकते हैं.

नाथुला पास

6/6
नाथुला पास

गंगटोक से 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नाथुला दर्रा अपने फिसलन भरी रोड्स पर ड्राइविंग के लिए जाना जाता है. यहां बड़ी तादाद में लोग घूमने आते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़