Advertisement
trendingPhotos2374611
photoDetails1hindi

दिल्ली वाले सिर्फ 5000 में घूम सकते हैं ये हिल स्टेशन, कम पैसे में मिलेगा शानदार नजारों का मजा

अगर आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे हैं और घूमने की सस्ती जगहों की तलाश कर रहें हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है. 

कसोल

1/5
कसोल

पार्वती घाटी में स्थित कसोल बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है. कसोल जाने के लिए दिल्ली से वाल्वो बस मिलेगी जिनका करीब 1000 रूपये किराया होता है. यहां आप कम बजट में बहुत सी जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं. 

 

लैंसडाउन

2/5
लैंसडाउन

उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल पहाड़ियों के बीच स्थित लैंसडाउन शांत जगहों में एक है. लेंसडाउन दिल्ली से सिर्फ 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 

 

जयपुर

3/5
जयपुर

दिल्ली से जयपुर की दूरी महज 300 किमी है. दिल्ली से जयपुर की बस की टिकट भी 400 में मिल जाएगा. साथ ही आप यहां के सुंदर किलों का दीदार कर सकते हैं. 

 

ऋषिकेश

4/5
ऋषिकेश

ऋषिकेश में घूमने के लिए कई खूबसूरत और शानदार जगहें हैं. दिल्ली से ऋषिकेश की यात्रा करने में 200-300 रूपये का खर्चा आता है. आप यहां के एडवेंचर गेम्स और शानदार नजारों का मजा ले सकते हैं. 

 

मैकलोडगंज

5/5
मैकलोडगंज

भारत में सबसे प्रसिद्ध और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण मठों में से कुछ मैकलोडगंज में स्थित हैं. हसीन वादियां और सुनहरे मौसम में आप अच्छा वक्त गुजार सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़