Advertisement
trendingPhotos2351393
photoDetails1hindi

मानसून में ले देश की इन जगहों पर वाइल्ड लाइफ सफारी का मजा

Monsoon Trip: मानसून में घूमने का मजा ही अलग होता है. अगर आप भी इस मानसून कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो आप इन वाइल्ड लाइफ सफारी के बारे में सोच सकते है.

 

बांधवगढ़ नेशनल पार्क

1/5
बांधवगढ़ नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आप वाइल्ड लाइफ सफारी का लुत्फ उठा सकते है. इस नेशनल पार्क में आप को कई सारे बहुत सी प्रजाति के जंगली जानवर देखने के लिए मिल जाएंगे.

 

काली टाइगर रिजर्व

2/5
काली टाइगर रिजर्व

कर्नाटक काली टाइगर रिजर्व बाघों और तेंदुओं के लिए फेमस है. मानसून के दौरान आप यहां पर वाइल्ड लाइफ सफारी का लुत्फ उठा सकते है.

 

रणथंभौर नेशनल पार्क

3/5
रणथंभौर नेशनल पार्क

रणथंभौर नेशनल पार्क राजस्थान में है. ये नेशनल पार्क तेंदुओं और जंगली बिल्लियों के लिए जाने जाते है. मानसून में वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए ये नेशनल पार्क भी बेस्ट है.

 

पेरियार नेशनल पार्क

4/5
पेरियार नेशनल पार्क

केरल का पेरियार नेशनल पार्क हाथियों के लिए फेमस है. हाथियों के अलावा यहां और भी कई प्रकार के प्रजातियों के जानवर आपको देखने को मिल जाएंगे.

 

हेमिस नेशनल पार्क

5/5
हेमिस नेशनल पार्क

हेमिस नेशनल पार्क नेशनल पार्क हिम तेंदुओं और भेड़ की कई प्रजातियो के लिए जाना जाता है.यहां पर आपको सुंदर प्राकृतिक नजारे भी देखने को मिल जाएंगे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़