ये आइलैंड भारत के कुछ खास रत्नों में से एक है. एक शांत आइलैंड जो कि इस भाग-दौड़ भरी दुनिया में आपको सुकून का अनुभव करवाएगा. बता दें कि ये आइलैंड स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है.
बर्ड्स के शौकीन लोगों के लिए ये जगह बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकती है. बता दें कि इसके मैंग्रोव जंगल में काफी तादाद में तोते पाए जाते हैं.
भारतीय सबकॉन्टिनेंट में यहां इकलौता सक्रिय वॉलकेनो है. बैरन आइलैंड में कोई आबादी नहीं है. बता दें कि इसके उत्तरी हिस्से में पेड़-पौधे भी नहीं हैं.
यहां आप स्कूबा डाइविंग का एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. एक प्रकृति प्रेमी से लेकर रोमांच का शौक रखने वालों के लिए ये आइलैंड किसी जन्नत से कम नहीं है.
पोर्ट ब्लेयर से 2 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित यह आइलैंड अपने खंडरों के लिए प्रसिद्ध है. बता दें कि रॉस आइलैंड भारतीय नौसेना के अंतर्गत है. यहां आने वाले हर टूरिस्ट को आते और जाते समय हाजिरी लगानी होती है.
अंडमान में स्नॉर्कलिंग करने के लिए ये बेस्ट जगह है. यहां सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे भोजन, कपड़े के लिए लॉकर, झोपड़ियां आदि उपलब्ध हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़