Advertisement
trendingPhotos797915
photoDetails1hindi

Corona काल खत्म होते ही करें इन 5 देशों की सैर, भारतीयों को मिलता है Visa On Arrival

अगर आप कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के खत्म होने के बाद विदेश यात्रा (Abroad Trip) पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको वीजा (Visa) के लिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां पहुंचने के बाद आपको आसानी से वीजा (Visa On Arrivals) मिल जाएगा और आप यात्रा एंजॉय कर सकेंगे.

मलेशिया की चकाचौंध कर देगी मदहोश

1/5
मलेशिया की चकाचौंध कर देगी मदहोश

मलेशिया एक विकसित देश है. यहां की खूबसूरती और चमक-धमक हर किसी को अपना बना लेती है. मलेशिया घूमने के लिए आसानी से ई-वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर भारतीय पर्यटक सिंगापुर, थाईलैंड या इंडोनेशिया से सीधे यहां आते हैं तो उन्हें आसानी से वीजा ऑन अराइवल मिल जाता है.

 

दिल जीत लेगा कंबोडिया

2/5
दिल जीत लेगा कंबोडिया

कंबोडिया एक बेहद खूबसूरत देश है. इस देश की यात्रा किसी रोमांच से कम नहीं होती है. यहां के लोग बहुत मिलनसार और खुशमिजाज होते हैं. कंबोडिया भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल देने वाले देशों में शुमार है. कंबोडिया में आपको एक महीने के लिए घूमने और रुकने का वीजा मिलता है. इसके लिए आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है.

 

एल साल्वाडोर के दिलकश नजारे

3/5
एल साल्वाडोर के दिलकश नजारे

एल साल्वाडोर अमेरिका में बसा बहुत ही खूबसूरत देश है. यहां पर घूमने के लिए भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है. इस वीजा से आप 3 महीने तक यहां के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.

सूरीनाम घूमकर दिल हो जाएगा खुश

4/5
सूरीनाम घूमकर दिल हो जाएगा खुश

सूरीनाम में प्रकृति के खूबसूरत नजारे हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. इस देश को खूबसूरत नदियों वाला देश भी कहा जाता है. सूरीनाम एयरपोर्ट पर पहुंचते ही भारतीयों को सिंगल एंट्री टूरिस्ट कार्ड मिल जाता है. इसके बाद आप आराम से 3 महीने तक इस देश में मजे कर सकते हैं.

 

युगांडा के खूबसूरत नजारे

5/5
युगांडा के खूबसूरत नजारे

युगांडा अफ्रीका का मशूहर देश है. यहां पर आप आराम से घूम सकते हैं. युगांडा में प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. इसके अलावा अगर आप जानवरों को देखने का शौक रखते हैं तो आपके लिए यह जगह परफेक्ट है. कंबोडिया में वीजा ऑन अराइवल (Visa On Arrival) की सुविधा मिलती है. इससे आप 3 महीने तक आराम से वहां घूम सकते हैं. साथ ही वीजा के लिए 50 डॉलर की फीस देनी पड़ती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़