Travel: Valentine Week पर पार्टनर के साथ करें इन जगहों की सैर, यादगार बन जाएगा सफर
topStories1hindi1547347

Travel: Valentine Week पर पार्टनर के साथ करें इन जगहों की सैर, यादगार बन जाएगा सफर

Travels Plan: फरवरी महीने काे यादगार बनाने के लिए आप हिल स्टेशंस में या फिर बीचेज की तरफ जा सकते है. इन दिनाें यहां के नजारे आपकी ट्रिप काे यादगार बना देंगे.

Travel: Valentine Week पर पार्टनर के साथ करें इन जगहों की सैर, यादगार बन जाएगा सफर

Valentine Day Plan: फरवरी का महीना रोमांस और प्यार के लिए जाना जाता है. 'वैलेंटाइन डे वीक' शुरू होते ही लोग अपने लाइफ पार्टनर के साथ अलग अलग अंदाज में रोमांस करना पसंद करते हैं. अगर आप भी अपने 'वैलेंटाइन डे' को कुछ खास बनाना चाहते हैं तो कुछ बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ऐसी ठंड में ज्यादातर लोग समंदर किनार जाना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोगों को हिल स्टेशन अट्रैक्ट करता, जहां पर बर्फबारी हो रही होती है. ऐसे में सभी लोग अपने इस प्लान को खूबसूरत बनाने की कोशिश करते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां पर आप अपने हॉलीडे को यादगार बना सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news