Basant Maheshwari से जान‍िए अगले 72 घंटे कैसा रहेगा शेयर बाजार? कौन सी चीजें डालेंगी असर
topStories1hindi1551249

Basant Maheshwari से जान‍िए अगले 72 घंटे कैसा रहेगा शेयर बाजार? कौन सी चीजें डालेंगी असर

Share Market Tips: शेयर बाजार के न‍िवेशकों के ल‍िए अगले 72 घंटे काफी अहम हैं. अडानी पर ह‍िंडनबर्ग र‍िपोर्ट आने के बाद प‍िछले द‍िनों शेयर बाजार में जबरदस्‍त ग‍िरावट आई है. अब बजट से पहले शेयर बाजार में फ‍िर से ग‍िरावट देखी जा रही है. ऐसे में बजट से आपको क्‍या लगता है. ैै

Basant Maheshwari से जान‍िए अगले 72 घंटे कैसा रहेगा शेयर बाजार? कौन सी चीजें डालेंगी असर

Basant Maheshwari Tips: बजट सत्र शुरू होने के साथ ही लोगों की व‍ित्‍त मंत्री से उम्‍मीदें भी बढ़ गई हैं. शेयर बाजार के न‍िवेशकों के ल‍िए अगले 72 घंटे काफी अहम हैं. अडानी पर ह‍िंडनबर्ग र‍िपोर्ट आने के बाद प‍िछले द‍िनों शेयर बाजार में जबरदस्‍त ग‍िरावट आई है. अब बजट से पहले शेयर बाजार में फ‍िर से ग‍िरावट देखी जा रही है. ऐसे में बजट से आपको क्‍या लगता है. बजट में होने वाली घोषणाएं शेयर बाजार की चाल तय करेंगी. साथ ही कुछ और फैक्‍टर भी बाजार का भव‍िष्‍य तय करेंगे. अगर क‍िसी इनवेस्‍टर का तीन, चार या पांच महीने का व्‍यू हैं तो अगले 72 घंटों में तीन चीजें होने वाली हैं, जो शेयर बाजार के ह‍िसाब से महत्‍वपूर्ण हैं.


लाइव टीवी

Trending news