कांकेर में पीएम मोदी की रैली, बोले- बीजेपी के सीएम का शपथ समारोह होने वाला है
Advertisement
trendingNow11940425

कांकेर में पीएम मोदी की रैली, बोले- बीजेपी के सीएम का शपथ समारोह होने वाला है

Chhattisgarh Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे, पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा. यहां हम हर एक छोटी बड़ी चुनावी जानकारी को साझा करेंगे.

कांकेर में पीएम मोदी की रैली, बोले- बीजेपी के सीएम का शपथ समारोह होने वाला है
LIVE Blog

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Updates:  छत्तीसगढ़ में इस दफा किसकी सरकार बनेगी. फैसला 3 दिसंबर को आना है. इन सबके बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों का दावा है कि जनता का मिजाज उनके साथ है. सभी 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव में होने जा रहे हैं. पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को होना है. मतदाताओं के दिल में उतरने की कोशिश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर बयानों के तीर चला रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमारा कामकाज बीजेपी के 15 वर्षों के शासन से अधिक कारगर रहा है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हमारी योजनाएं बेहतर तरीके से जमीन पर काम कर रही हैं. लेकिन बीजेपी ने कहा कि हमने जो भी काम किए उसे पांच वर्षों के शासन में कांग्रेस ने बेपटरी कर दिया. जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है. 3 दिसंबर को जब ईवीएम की पेटी खुलेगी तो साफ हो जाएगा कि जनता किसके साथ थी.

02 November 2023
23:34 PM

छत्तीसगढ़ की जनता के नाम पीएम ने लिखा पत्र

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता के नाम पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा कि भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी. इस स्लोगन के साथ पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ वासियों को पत्र लिखा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा को वोट देने की पीएम मोदी ने अपील की है.

17:24 PM

कांकेर में पीएम मोदी की रैली, बोले- बीजेपी के सीएम का शपथ समारोह होने वाला है

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांकेर के गोविंदपुर खेल मैदान में विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बस्तर के प्रभारी संतोष पांडेय और सांसद मोहन मंडावी सहित 9 प्रत्याशी मौजूद. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम बोले कि भाजपा के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होने वाला है, मैं उसका निमंत्रण देने यहां आया हूं. 7 नवम्बर को सुबह 7 बजे से ही पोलिंग के लिए लाइन में लग जाना है. भाजपा की सरकार बनते ही यहां नये उद्योग आएंगे और नई फैक्ट्रियां बनेगी.

- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस यहां के लोगों को पट्टे भी नहीं दे रही है कांग्रेस ने यहां दशकों तक स्टील फैक्ट्री नहीं बनाई. कांग्रेस को अपनी तिजोरी की चिंता है. नगरनार स्टील प्लांट पर अफवाह फैला रहे हैं, जबकि यहां के एक लाख युवाओं को वहां रोजगार मिलेगा. भाजपा सरकार बनते ही तेंदूपत्ता खरीद का विस्तार होगा. मूल्य भी अधिक दिया जाएगा और बोनस भी मिलेगा. जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे सबकुछ लौटाना होगा, लूटने वाले कोई भी बचेगा नहीं. लोगों ने मुझे इसीलिए बैठाया है. लुटेरों का हिसाब करना जरूरी. ये काम मैं कभी नहीं रोकने वाला न मोदी डरता है, न भ्र्ष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को रोकता है.

- पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार भ्र्ष्टाचार करके सिर्फ राज्य का नहीं, बल्कि यहां के लोगों का नुकसान कर रही है आपके पास कोयला है लेकिन बिजली ठीक से मिलती नहीं, क्योंकि कांग्रेस के लोग कोयले में कमीशन खा रही है गाय माता से कांग्रेस को नफरत है यहां गोवर्धन प्लांट भी फर्जी है. कांग्रेस की सरकार केंद्र सरकार को दिए जाने वाले आंकड़े में भी हेरा फेरी की है. गौ माता के नाम पर कांग्रेस ने खूब मलाई खाई है शराबबंदी के वादा कांग्रेस ने पूरा नहीं किया और घोटाला कर दिया. पीएससी को कांग्रेस कमेटी का दफ्तर कांग्रेस सरकार ने बनाया. भ्र्ष्टाचार और परिवारवाद किया गया. यहीं कांग्रेस की रीति-नीति है. 

14:30 PM

अब से कुछ देर बाद कांकेर में सीएम की रैली

अब से कुछ देर बाक कांकेर के गोविंदपुर खेल मैदान में विजय संकल्प महारैली में पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. थोड़ी देर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बस्तर के प्रभारी संतोष पांडेय और सांसद मोहन मंडावी सहित 9 प्रत्याशी मौजूद हैं. जनसभा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

12:05 PM

सीएम भूपेश बघेल का सीआरपीएफ अधिकारियों पर आरोप

रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के अफसर प्लेन में आए हैं. ईडी के अफसर भी आए हैं. इनकी गाड़ियों की चेकिंग नहीं हो रही है, भर भर कर ला रहे हैं सरकारी वाहनों में बक्से भर भर कर ला रहे हैं इनके वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए. चुनाव को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.

12:05 PM

3 नवंबर को बीजेपी का घोषणापत्र
भाजपा का घोषणा पत्र कल यानी 3 नवंबर को जारी होगा. इसे गृहमंत्री अमित शाह जारी करेंगे जारी. गृहमंत्री कल रायपुर पहुंचने के बाद पंडरिया जाएंगे और वहां एक रैली भी करेंगे. रायपुर लौटकर दोपहर में घोषणापत्र जारी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं, युवाओं और आदिवासी वर्ग के लिए बड़े वादे होंगे. पहले 4 नवम्बर को विभिन्न सभा और रैली के लिए अमित शाह आने वाले लेकिन अब वो दौरा कैंसिल हो गया है.

09:10 AM

रमन सिंह के गढ़ में भूपेश बघेल का रोड शो

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तूफानी प्रचार जारी है. आज वो तीन विधानसभा क्षेत्र मानपुर, खज्जी और डोंगरगांव में चुनावी सभा करेंगे. इसके साथ ही वो डॉ रमन सिंह के चुनावी गढ़ राजनांदगांव में रोड शो भी करेंगे. अपने चुनावी प्रचार में वो कहते हैं कि जनता का मिजाज पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में है.

07:40 AM

3-4 नवंबर को राहुल गांधी- प्रियंका गांधी की रैली 

जहां एक तरफ बीजेपी के नेता धुआंधार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं 3 नवंबर को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ करने वाली हैं.वो अंतागढ़ और बालोद में आमसभा को संबोधित करेंगी. 4 नवंबर को राहुल गांधी जगदलपुर और अहिवारा में सभा संबोधित करेंगे. 

07:15 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांकेर दौरा आज

पीएम मोदी आज दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से कांकेर जाएंगे. तीन बजे वो एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं.  कांकेर में वो बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर सकतें हैं. बीजेपी का दावा है कि इस दफा राज्य में बदलाव होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के शासन से त्रस्त आ चुकी है. पिछले पांच वर्षों में जनता से भूपेश बघेल की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ वादे किए. जमीन पर कुछ नजर ही नहीं आया.

Trending news