Chhattisgarh Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे, पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा. यहां हम हर एक छोटी बड़ी चुनावी जानकारी को साझा करेंगे.
Trending Photos
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में इस दफा किसकी सरकार बनेगी. फैसला 3 दिसंबर को आना है. इन सबके बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों का दावा है कि जनता का मिजाज उनके साथ है. सभी 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव में होने जा रहे हैं. पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को होना है. मतदाताओं के दिल में उतरने की कोशिश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर बयानों के तीर चला रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमारा कामकाज बीजेपी के 15 वर्षों के शासन से अधिक कारगर रहा है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हमारी योजनाएं बेहतर तरीके से जमीन पर काम कर रही हैं. लेकिन बीजेपी ने कहा कि हमने जो भी काम किए उसे पांच वर्षों के शासन में कांग्रेस ने बेपटरी कर दिया. जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है. 3 दिसंबर को जब ईवीएम की पेटी खुलेगी तो साफ हो जाएगा कि जनता किसके साथ थी.