PM Modi Rajasthan Rally: राजस्थान चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, 25 तारीख को होने वाले मतदान के लिए चुनावी शोर थमने से पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा सियासी हमला बोला है.
Trending Photos
Rajasthan Chunav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राजस्थान में आखिरी दौर के चुनाव प्रचार में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. देवगढ़ की चुनावी जनसभा संबोधित पीएम मोदी ने वोटरों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने यहां डबल इंजन वाली सरकार की जरूरत पर जोर दिया. इसी मंच से पीएम मोदी ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है लेकिन सत्ता मिलने के बाद उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल के फेंक दिया जाता है.'
कांग्रेस आलाकमान पर तंज
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक बेटा पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद 'शाही परिवार' की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है. स्वर्गीय राजेश पायलट जी के साथ भी इन्होंने यही किया था. अब उनके बेटे के साथ भी यही कर रहे हैं. गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है... यह राजस्थान की पहली पीढ़ी ने भी देखा है और आज की पीढ़ी भी देख रही है.’
आखिरी दौर में दबाव बनाने की कोशिश
गौरतलब है कि बुधवार को भी अपनी एक चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था, 'राजेश पायलट जी ने कभी इस कांग्रेस परिवार को चुनौती दी थी, लेकिन यह परिवार ऐसा है कि राजेश जी को तो सजा दी उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में लगा है.’ मोदी का इशारा उस घटना की ओर था जब दिवंगत राजेश पायलट ने 1997 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सीताराम केसरी के खिलाफ चुनाव लड़ा और इसके बाद पार्टी आलाकमान का समर्थन एक तरह से गंवा दिया.
सचिन पायलट की प्रतिक्रिया भी जानिए
राजेश पायलट के बेटे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन ने पीएम मोदी के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और जनता का ध्यान भटकाने वाला बताया है. आपको बताते चलें कि पायलट गुर्जर समाज के बड़े नेता हैं और 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में गुर्जर समाज ने कांग्रेस को वोट दिया था. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है.
अपनी आज की जनसभा में पीएम ने एक और बड़ा आरोप भी लगाया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी. इसलिए यहां के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है. क्योंकि जल हो, नभ हो, थल हो... कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है-लूटो.'
(एजेंसी इनपुट के साथ)