Besan Scrub For Glowing Skin: चेहरे पर लगाएं बेसन स्क्रब, गंदगी को दूर भगाकर पाएं Rakul Preet जैसा निखार
Advertisement
trendingNow11532277

Besan Scrub For Glowing Skin: चेहरे पर लगाएं बेसन स्क्रब, गंदगी को दूर भगाकर पाएं Rakul Preet जैसा निखार

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए बेसन की मदद से बने स्क्रब लेकर आए हैं। इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी स्किन की  टैनिंग, झाइयां, पिंपल्स और एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है।

 

Besan Scrub For Glowing Skin: चेहरे पर लगाएं बेसन स्क्रब, गंदगी को दूर भगाकर पाएं Rakul Preet जैसा निखार

Besan Scrub For Glowing Skin: बेसन में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी सेहत से लेकर स्किन के लिए बेहचरीन माने जाते हैं। बेसन का इस्तेमाल पुराने समय से ही स्किन केयर में किया जाता रहा है। बेसन की मदद से आपके चेहरे से डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए बेसन की मदद से बने स्क्रब लेकर आए हैं।

इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी स्किन की  टैनिंग, झाइयां, पिंपल्स और एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इससे आपकी स्किन में नेचुरल निखार नजर आने लगता है, तो चलिए जानते हैं (Besan Scrub For Glowing Skin) बेसन स्क्रब कैसे बनाएं। 

ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन स्क्रब (Besan Scrub For Glowing Skin)

बेसन और दूध 
इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच बेसन और एक चम्मच दूध डालकर मिलाएं। अगर आप चाहें तो आप इसमें एक चम्मच पिसा हुआ ओट्स भी डाल सकते हैं। फिर आप तैयार स्क्रब को फेस पर लगाकर अच्छी तरह से मसाज कर लें। इससे आपके चेहरे की डेड स्किन आसानी से हट जाती है जिससे आपकी स्किन चमकदार नजर आती है। 

बेसन और ओटमील 
इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच पिसे हुए ओटमील (Oatmeal), शहद और नींबू की कुछ बूंदे डालकर मिला लें। फिर आप तैयार स्क्रब को अपने फेस पर लगाकर करीब 2 मिनट तक मसाज करें। फिर आप चेहरे को धोकर साफ कर लें। इससे आपका फेस चमकने लगता है। 

बेसन और हल्दी
इसके लिए आप एक बाउल में आधा चम्मच हल्दी और 2 चम्मच बेसन डालें। फिर आप इसका पेस्ट बनाने के लिए पानी या दूध का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। आप इस स्क्रब को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं। अगर आप चाहें तो इस पेस्ट को फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Trending news