Hygiene: हाथ उठाते ही दिखने लगता है अंडरआर्म्स का ब्लैक स्पॉट? इन किचन हैक से पाएं जबरदस्त निखार
Advertisement
trendingNow11669257

Hygiene: हाथ उठाते ही दिखने लगता है अंडरआर्म्स का ब्लैक स्पॉट? इन किचन हैक से पाएं जबरदस्त निखार

Black Underarms Removal Tips: अंडरआर्म्स अगर काले पड़ जाएं तो स्लीवलेस ऑउटफिट पहनना मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ घरेलू उपायों से स्किन के इस हिस्से को चमका सकते हैं. 

 

Hygiene: हाथ उठाते ही दिखने लगता है अंडरआर्म्स का ब्लैक स्पॉट? इन किचन हैक से पाएं जबरदस्त निखार

Black Underarms Removal Tips: गर्मी के मौसम में अंडरआर्म्स से काफी पसीना निकलता है जिसकी वजह से यहां की स्किन धीरे-धीरे काली पड़ने लगती है. इससे खासकर उन महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो वेस्टर्न ड्रेस, या फिर स्लीवलेस कुर्ती पहनना पसंद करती हैं. शर्मिंदगी की वजह से उन्हें पूरी बांह वाले कपड़े पहनने पड़ते हैं. बगल की त्वचा काफी नाजुक होती है, अगर वहां बार-बार शेविंग की जाए तो वो हिस्सा डार्क होने लगता है. आइए जानते हैं कि अंडरआर्म्स के का कालापान आप कैसे आसान से दूर कर सकते हैं.

1. आलू और खीरा का उपयोग
अंडर आर्म्स को साफ करने का ये तरीका सदियों पुराना है जो दादी-नानी के जमाने से चला आ रहा है. आप खीरा और आलू के रस को एक कटोरी में निकालकर मिक्स कर लें. अब रूई के गोलों की मदद से अंडरआर्म्स पर करीब 20 मिनट तक लगाए रखें. इससे बगल का कालापन जल्द दूर हो जाता है.

3. बेसन करेगा कमाल
बेसन का इस्तेमाल आप भले ही पकौड़े बनाने के लिए करते होंगे लेकिन ये स्किन के लिए भी उतना ही फायदेमंद है, इससे न सिर्फ अंडरआर्म्स का कालापन, बल्कि सनबर्न से होने वाला टैन भी दूर किया जा सकता है. आप एक कटोरी में बेसन, नींबू का रस और दही को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और काले हिस्से पर इसे लगाकार करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में धो लें. इस विधि को कुछ दिनों तक अपनाने से बगल का कालापन दूर हो जाएगा. 

3. बेकिंग सोडा और हल्दी इस्तेमाल करें
अगर आप अंडरआर्म्स की डार्कनेस को दूर करना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा काफी कारगर साबित हो सकता है. आप एक चम्मच बेकिंग सोडा, 2 चुटकी हल्दी पाउडर और थोड़ा गुलाब जल को मिक्स कर लें. आप इस पेस्ट को तब तक बगल में लगाए रखें जब तक कि ये सूख न जाएं. अब इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें. कुछ दिनों में आप मनचाहा रिजल्ट पा सकेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news