Hair Growth: आज के समय में लंबे बाल कौन नहीं चहाता है? हम यहां आपको ऐसा देसी नुस्खा बताएंगे जिसे अपनाने से आप भी घने और लंबे बाल पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.
Trending Photos
Hair Growth Tips At Home: लंबे बाल कौन नहीं चहाता है? वहीं लंबे बालों का शौक रखने वाली महिलाएं हमेशा ही अपने बालों की टिप्स तलाशती रहती हैं. वहीं यह हर महिला जानना चाहती है कि वह क्या करे जिससे उसके बाल कमर तक लंबे हो जाए. हम यहां आपको ऐसा देसी नुस्खा बताएंगे जिसे अपनाने से आप भी घने और लंबे बाल पा सकते हैं.
बालों को लंबा करने का उपाय-
दूध से बालों को दे प्रोटीन ट्रीटमेंट-
सामग्री-
एक अंडा, एक कप रॉ मिल्क, एक बड़ा चम्मच नरियल का तेल, आधा कप गाजर का रस, एक छोटा चम्मच शहद.
लगाने की विधि-
1-एक बाउल लें और उसमें अंडे को फोड़ कर उसका पीला भाग अलग कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि पीला भाग बालों पर लगाने से बालों में से गंदी बदबू आएगी जिससे इसे बालों से निकलना मुश्किल हो जाएगा.
2-अब बाउल में नारियल का तेल, गाजर का रस और दूध मिक्स करें . अब हेयर ब्रश और कॉम्ब की मदद से बालों में इस पैक को लगाएं.
3- बालों में इस मिश्रण को 30 मिनट से लेकर एक घंटे तक लगाएं इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें.
प्रोटीन ट्रीटमेंट करने के फायदे-
1- इस हेयर मास्क से बालों को उचिम मात्रा में प्रोटीन मिलेगी और बालों की ग्रोथ अच्छी होगी.
2- आपके बालों की डलनेस दूर होगी और बालों में चमक आयेगी. इतना ही नहीं बाल मोटी और मजबूत भी बनेंगे.
3- बालों को मुलायम बनाने में भी यह हेयर पैक फायदेमंद है.
4- वहीं अगर आप दो मुंहे बालों से परेशान हैं तो यह हेयर पैक आपकी इस समस्या हो दूर करने में मदद करेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)