Hair Care Tips: बिना साइड इफेक्ट्स के बालों को ऐसे बनाएं घने काले, बड़े काम का है ये घरेलू नुस्खा; एक बार जरूर आजमाएं
Advertisement
trendingNow11423636

Hair Care Tips: बिना साइड इफेक्ट्स के बालों को ऐसे बनाएं घने काले, बड़े काम का है ये घरेलू नुस्खा; एक बार जरूर आजमाएं

Hair Problem Remedies: क्या आप भी बालों के झड़ने या सिर के बाल सफेद होने से परेशान हैं? अगर ऐसा है तो आज हम आपको इससे निपटने का अचूक उपाय बताते हैं. इस उपाय को आजमाने से बिना साइड इफेक्ट्स के आपके बाल पहले की तरह लहलहा उठेंगे. 

Hair Care Tips: बिना साइड इफेक्ट्स के बालों को ऐसे बनाएं घने काले, बड़े काम का है ये घरेलू नुस्खा; एक बार जरूर आजमाएं

Tea Leaves Remedies for Hair Care: कम उम्र में ही बालों में आ रही सफेदी लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन रही है. इसके इलाज के लिए कई लोग बाजार में बिक रहे विभिन्न कलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनके कई साइड इफेक्ट्स की वजह से फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा होते हैं. आज हम आपको चाय की पत्तियों (Tea Leaves) से जुड़ा ऐसा शानदार घरेलू नुस्खा बताते हैं. असल में चाय की पत्तियों में एंटी फंगल और एंटी-फंगल गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. जिनसे बालों में चमक, सॉफ्टनेस और डेंड्रफ फ्री रखने में मदद मिलती है. आइए जानते हैं कि बिना किसी साइड इफेक्ट्स के आप अपने बालों (Hair Care Tips) को किस तरह घना काला बना सकते हैं. 

रूखे-सूखे बाल हो जाएंगे मुलायम

अगर आपके बाल बेजान और रूखे हो चुके हैं तो आपके लिए चाय की पत्ती (Tea Leaves) का उपाय बेहद कारगर सिद्ध हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको चायपत्ती को पानी में उबालना होगा. फिर उस पानी को छानकर ठंडा कर लें. इसके बाद उस पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर घोल लें. फिर उस घोल को बालों की जड़ों में लगाकर थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. करीब आधे घंटे बाद आप साफ पानी से अपने बालों को धो लें. इस ट्रिक से न केवल आपको बाल (Hair Care Tips) मुलायम हो जाएंगे बल्कि उनकी खोई रौनक भी वापस आ जाएगी. 

सर्दियों में डैंड्रफ से मिलेगी निजात 

सर्दियों में बालों में डैंड्रफ होने से हर कोई परेशान रहता है. अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत हो तो आप चाय पत्ती के नुस्खे का इस्तेमाल कीजिए. असल में चाय पत्ती में एंटी- फंगल और एंटी- बैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं. ये तत्व बालों की जड़ों से डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं. इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए आप चाय पत्ती (Tea Leaves), तुलसी के पत्ते और थोड़ी लेमन ग्रास को पानी में डालकर उबाल लें. इसके बाद उस पानी को ठंडा करें और उसमें नींबू का रस मिला कर अपने बालों में लगा लें. करीब 25 मिनट बाद आप बालों को साफ पानी से धोकर सुखा लें. इस देसी उपाय से सिर की खोपड़ी में इंफेक्शन और खुजली से भी राहत मिलती है.

पहले की तरह घने काले हो जाएंगे बाल 

जिन लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद होने लगे हैं. उनके लिए तो चायपत्ती (Tea Leaves) रामबाण हैं. इस नुस्खे से बाल काले करने पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. इस उपाय को इस्तेमाल करने के लिए आप 3 कप पानी में 3 ब्लैक टी बैग्स डालकर उबाल लें. इसके बाद उसमें 3 चम्मच इंस्टेंट कॉफी पाउडर और मिक्स कर दें. कुछ देर उबालने के बाद उस घोल को नीचे उतारकर ठंडा कर लें. इसके बाद आप उस घोल को बालों की जड़ों और सिर की खोपड़ी में लगा लें. करीब आधे घंटे बाद आप बालों (Hair Care Tips) को धो लें. हफ्ते में एक बार इस उपाय को कर लेने से धीरे-धीरे आपके सिर के बाल काले होते चले जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news