Underarm Smell: सर्दियों में भी अंडरआर्म्स से आती है बदबू? इन नुस्खों से हो जाएगी छूमंतर
Body Odor: कुछ लोगों के शरीर से पसीने की बड़ी तेज बदबू आती है. इसकी वजह से कई बार शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है. हम कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए इससे छुटकार पा सकते हैं.
Trending Photos

Underarm Smell Home Remedies: अंडरआर्म्स (Underarms) का पसीना बड़ा बदबूदार होता है. वैसे तो आमतौर पर गर्मियों के दिनों में पसीना (Sweating) आने की परेशानी होती है, लेकिन कई लोगों को सर्दियों के दिनों में भी पसीना आता है. पसीना ही अंडरआर्म्स की बदबू की वजह बनता है. शरीर में मैग्नीशियम की कमी की वजह से भी पसीना आने की परेशानी हो सकती है. पसीने की बदबू आपकी शर्मिंदगी की वजह भी बन सकती है. अगर इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे बेहद कारगर साबित हो सकते हैं.