Skin Care Tips: आज हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जैल मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन में गुलाबी निखार आता है.
Trending Photos
Benefits of Multani Mitti Face Pack: मुल्तानी मिट्टी को पुराने समय से ही स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है. इससे आपकी स्किन को चिकना और चमकदार बनाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इससे आपकी डेड स्किन भी आसानी से रिमूव हो जाती है जिससे आपकी रंगत में भी सुधार होता है. इसलिए आज हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जैल मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन में गुलाबी निखार आता है, तो चलिए जानते हैं (Benefits of Multani Mitti Face Pack) मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने के फायदे....
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-
मुल्तानी मिट्टी
एलोवेरा जेल
गुलाब जल
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक कैसे बनाएं? (How To Make Multani Mitti Face Pack)
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
फिर आप तैयार फेस मास्क को लगाने से पहले फेस वॉश कर लें.
इसके बाद आप इसको अपने पूरे फेस पर अच्छी तरह से लगा लें.
फिर आप इसको फेस पर करीब 15 मिनट तक लगाएं और गुनगने पानी से धो लें.
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को लगाने के फायदे | Benefits of Multani Mitti and Aloe Vera Gel
इस फेस पैक से आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं.
इसके साथ ही इससे आपकी रंगत में भी सुधार होता है.
इससे आपकी त्वचा में कसाव आता है और आप जवां नजर आते हैं.
इस फेस पैक से आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे कम हो जाते हैं.
इससे आपकी काली गर्दन की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.
इससे स्किन का फ्री रेडिकल्स से बचाव होता है.
इस फेस पैक के उपयोग से चेहरे की डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है.
इससे आपको कोमल और चमकदार त्वचा प्राप्त होती है.