Hair care: आज हम आपके लिए बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाना का कारगर घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। इस नुस्खे को लहसुन, अदरक, प्याज, लौंग और नारियल तेल की मदद से तैयार किया जाता है।
Trending Photos
Home Remedy For Long Hair: हर कोई लंबे, घने और खूबसूरत बाल पाना चाहता है। लेकिन आज के समय की जीवनशैली, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के चलते बालों की क्वालिटी दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। ऐसे में अगर आप अपने बालों की सेहत को सुधारना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाना का कारगर घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं।
इस नुस्खे को लहसुन, अदरक, प्याज, लौंग और नारियल तेल की मदद से तैयार किया जाता है। इस तेल के इस्तेमाल से आपके बालों की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही आपको लंबे और मजबूत बाल प्राप्त होते हैं, तो चलिए जानते हैं (Home Remedy For Long Hair) बालों को लंबा करने का घरेलू नुस्खा-
बालों को लंबा करने का नुस्खा बनाने की आवश्यक सामग्री-
लहसुन कसा हुआ 1 छोटा चम्मच
प्याज कसा हुआ 1 छोटा चम्मच
लौंग 4-5
अदरक का पेस्ट 1 छोटा चम्मच
नारियल का तेल 1 कटोरी
बालों को लंबा करने का नुस्खा कैसे बनाएं? (Home Remedy For Long Hair)
बालों को लंबा करने का नुस्खा बनाने के लिए आप सबसे पहले आप प्याज और लहसुन को छील लें।
फिर आप अदरक को भी अच्छी तरह से धोकर कद्दूकस कर लें।
इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें।
फिर आप एक छोटा सा मलमल का कपड़ा लेकर तैयार पेस्ट के साथ लौंग को डालकर पोटली बना लें।
इसके बाद आप 1 कटोरी नारियल के तेल में इस पोटली को डाल दें।
फिर आप एक ट्रांसपेरेंट प्लीस्टिक की डिब्बी में इस पोटली को डालें।
इसके बाद आप 1 पूरे दिन के लिए इस डिब्बी को धूप में रख दें।
फिर आप दूसरे दिन पोटली को तेल में निचोड़ कर अलग कर दें।
इसके बाद आप तेल को बालों में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
फिर आप इस तेल को रातभर बालों में लगाकर छोड़ दें।
इसके बाद आप अगले दिन किसी माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार जरूर अपनाएं।