मिस्र में भीषण नौका दुर्घटना में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1264725

मिस्र में भीषण नौका दुर्घटना में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत

मिस्र में नील नदी में एक यात्री नौका के मालवाहक पोत से टकराकर डूब जाने के कारण 20 से अधिक लोगों की डूबकर मौत हो गयी और छह अन्य लोग घायल हो गए।

काहिरा : मिस्र में नील नदी में एक यात्री नौका के मालवाहक पोत से टकराकर डूब जाने के कारण 20 से अधिक लोगों की डूबकर मौत हो गयी और छह अन्य लोग घायल हो गए।

मिस्र के गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि यह घटना कल देर रात यहां निकट स्थित वराक इलाके में हुई। मंत्रालय ने बताया कि इस टक्कर के बाद यात्री नौका क्षतिग्रस्त होकर नदी में डूब गयी। छह लोगों को बचा लिया गया है और मालवाहक पोत के कप्तान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बयान में बताया गया है कि कम से कम 18 गोताखोर और बचाव दल की आठ नौकाएं इस दुर्घटना में जीवित बचे लोगों की खोज में लगी हैं। अनुमान के मुताबिक दुर्घटना के समय नौका पर लगभग 25 लोग सवार थे।

Trending news