चीन में बाढ़ से 18 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1333212

चीन में बाढ़ से 18 लोगों की मौत

चीन के उत्तरपूर्वी जिलिन प्रांत में बाढ़ के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि इतनी ही संख्या में लोग लापता हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्रांत के मध्य और पूर्वी हिस्सों में बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 

बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालता बचाव कर्मी

बीजिंग: चीन के उत्तरपूर्वी जिलिन प्रांत में बाढ़ के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि इतनी ही संख्या में लोग लापता हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्रांत के मध्य और पूर्वी हिस्सों में बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 

शहर के बाढ़ नियंत्रण तथा सूखा राहत कार्यालय के मुताबिक जिलिन शहर में भारी बाढ़ आई हुई है और 1,10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शहर में 32,360 सदस्यों के तलाश एवं बचाव दल को तैनात किया गया है. यह दल मलबा हटाने, पुलों की मरम्मत करने, घरों में फोन एवं बिजली सेवा बहाल करने के काम में जुटा है.

Trending news