सिंगापुर: पुलिस अधिकारी पर हमला करने के लिए 21 साल की भारतीय महिला को जेल
Advertisement
trendingNow1545564

सिंगापुर: पुलिस अधिकारी पर हमला करने के लिए 21 साल की भारतीय महिला को जेल

भारतीय मूल की महिला रेशमी बी रश्मि ने स्टेशन इंस्पेक्टर गेराल्ड चान वी मिंग को धक्का दिया और उस पर हमला किया.

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिंगापुर: सिंगापुर के एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के लिए भारतीय मूल की 21 साल की एक महिला को बुधवार को तीन महीने के जेल की सजा दी गयी है. महिला ने यह हमला तब किया जब मारपीट की घटना के बारे में पुलिस अधिकारी ने उससे पूछताछ करने का प्रयास किया. इस मारपीट में छह लोग शमिल थे.

भारतीय मूल की महिला रेशमी बी रश्मि ने स्टेशन इंस्पेक्टर गेराल्ड चान वी मिंग को धक्का दिया और उस पर हमला किया. जिस समय यह घटना हुई उस वक्त पुलिस एक शॉपिंग माल में महिला से छह लोगों के बीच हुई मारपीट के बारे में पूछताछ कर रही थी. द स्ट्रेट टाइम्स ने खबर दी है कि रश्मि ने हमला किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

रश्मि ने चान पर हमला करने का अपराध स्वीकार कर लिया.

Trending news