30,000 लोग थे स्‍टेडियम में इकट्ठा, अचानक मच गई भगदड़, गिरने लगी लाशों पर लाश, जानें कहां का है मामला
Advertisement
trendingNow12356725

30,000 लोग थे स्‍टेडियम में इकट्ठा, अचानक मच गई भगदड़, गिरने लगी लाशों पर लाश, जानें कहां का है मामला

Stampede in Congo: कांगो के लोकप्रिय गॉस्पेल गायक माइक कलांबाई के प्रोग्राम में मची भगदड़ में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. कई घायल हैं. इस कार्यक्रम में 30,000 लोग शामिल थे, जिसमें कई अन्य संगीतकार और पादरी भी शामिल थे.

30,000 लोग थे स्‍टेडियम में इकट्ठा, अचानक मच गई भगदड़, गिरने लगी लाशों पर लाश, जानें कहां का है मामला

Congo: कांगो देश से एक बड़ी खबर सामने आई है. कांगो की राजधानी किन्शासा में शनिवार रात एक संगीत कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. किन्शासा के गवर्नर डैनियल बुम्बा ने बताया कि मशहूर गायक माइक कलमबाई स्टेड डेस मार्टियर्स स्टेडियम में आयोजित संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे, तभी वहां भगदड़ मच गई.  उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में 80,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. सरकारी टेलीविजन चैनल ‘आरटीएनसी’ की खबर के मुताबिक, स्टेडियम में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

9 लोगों की मौत, जिसमें दो महिलाएं शामिल
वहीं शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) की राजधानी किंशासा में शनिवार को आयोजित एक संगीत कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में दो महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह जानकारी डीआरसी के स्वास्थ्य मंत्री रोजर काम्बा ने दी है.

फेमस सिंगर का था प्रोग्राम 
अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि स्टेडियम में भगदड़ कैसे मची. उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है. हालांकि, कार्यक्रम का आयोजन करने वाली प्रबंधन कंपनी माजाबु गॉस्पेल ने कहा कि यह घटना उस समय हुई, जब ''सुरक्षाकर्मी कुछ उपद्रवियों को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे.'' आयोजकों ने बताया कि संगीत कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए लगभग 30,000 लोग स्टेडियम पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि माइक कलमबाई के अलावा कई अन्य लोकप्रिय कलाकारों को भी इस संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देनी थी. 

स्‍टेडियम में एंट्री पाने के लिए जमा थी भीड़
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, घटना के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें दिख रहा है कि स्टेडियम के बाहर लोग खड़े थे, उन्‍हें प्रोग्राम देखने के लिए अंदर जाना था. कई लोग मंच की ओर भागते हुए दिख रहे हैं. कांगो में इसके पहले पिछले अक्टूबर में एक संगीत समारोह के दौरान इसी स्टेडियम में इसी तरह की भगदड़ में ग्यारह लोग मारे गए थे. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि भगदड़ के समय स्टेडियम में क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे. किंशासा नगरपालिका सरकार ने शनिवार देर रात घटना की जांच शुरू करने की घोषणा की है.

TAGS

Trending news