Sri Lanka में एसिड की बारिश का खतरा, Cargo Ship में लगी थी आग; मदद के लिए आगे आया भारत
Advertisement
trendingNow1910018

Sri Lanka में एसिड की बारिश का खतरा, Cargo Ship में लगी थी आग; मदद के लिए आगे आया भारत

Acid Rain In Sri Lanka: समुद्री पर्यावरण सुरक्षा प्राधिकरण (MEPA) ने कहा कि एमवी एक्स-प्रेस पर्ल से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन काफी ज्यादा हो रहा है. बारिश के मौसम में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस के उत्सर्जन से अम्लीय वर्षा हो सकती है.

श्रीलंका में कार्गो शिप एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी आग | फोटो साभार: रॉयटर्स

कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) की शीर्ष पर्यावरण संस्था ने आगाह किया कि पिछले हफ्ते कोलंबो तट पर सिंगापुर के झंडे वाले जिस शिप में आग लगी थी, उससे नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (Nitrogen Dioxide) के उत्सर्जन के कारण अम्लीय वर्षा (Acid Rain) हो सकती है. पर्यावरण संस्था ने लोगों को खराब मौसम के मामले में सतर्क रहने को कहा है. इस संकट में भारत श्रीलंका की मदद के लिए आगे आया है.

कार्गो शिप के साथ ऐसे हुआ हादसा

कार्गो शिप एमवी ‘एक्स-प्रेस पर्ल’ गुजरात (Gujarat) के हजीरा से कोलंबो बंदरगाह पर रसायन और कॉस्मेटिक्स के लिए जरूरी कच्चा सामान लेकर आ रहा था. यह आग 20 मई को तब लगी जब शिप कोलंबो से करीब 18 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था और बंदरगाह में एंट्री का इंतजार कर रहा था. एक्स-प्रेस पर्ल के टैंकों में 325 मीट्रिक टन ईंधन के अलावा 25 टन हानिकारक नाइट्रिक एसिड भी था.

एमईपीए ने क्या कहा?

एक समाचार वेबसाइट ने शुक्रवार को समुद्री पर्यावरण सुरक्षा प्राधिकरण (MEPA) के अध्यक्ष धर्शानी लहंदापुरा के हवाले से कहा, ‘हमने देखा कि एमवी एक्स-प्रेस पर्ल से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन काफी ज्यादा हो रहा है. बारिश के मौसम में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस के उत्सर्जन से थोड़ी अम्लीय वर्षा हो सकती है.’

ये भी पढ़ें- ब्रिटिश PM जॉनसन ने अपनी मंगेतर से गुपचुप रचाई शादी, उम्र में 23 साल छोटी

श्रीलंका पर मंडराया एसिड की बारिश का खतरा

अधिकारी ने कहा, ‘खासतौर से तटीय क्षेत्र के नजदीक रहने वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इन दिनों में बारिश में न भीगें.’

एमईपीए ने कहा कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और अधिकारी कार्गो शिप में आग के कारण प्रदूषण फैलने के खतरे से बचने के लिए जल्द से जल्द समुद्री तटों को साफ करने के लिए सभी उचित कदम उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की पहली फोटो आई सामने, हाथ पर चोट के निशान?

इस बीच नौसेना कमांडर निशांत उलुगेतेने ने शुक्रवार को कहा कि शिप के दो हिस्सों में टूटने का कोई खतरा नहीं है और शिप अब स्थिर है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद शिप के भारतीय, चीनी, फिलीपींस और रूस की नागरिकता वाले चालक दल के सभी 25 सदस्यों को मंगलवार को बचा लिया गया था.

LIVE TV

Trending news