अमेरिकी प्लेन से गिरकर हुई थी जिस शख्स की मौत, वो निकला बड़ा फुटबॉल खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow1968888

अमेरिकी प्लेन से गिरकर हुई थी जिस शख्स की मौत, वो निकला बड़ा फुटबॉल खिलाड़ी

Afghan Footballer Zaki Anwari: अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा फुटबॉल टीम के खिलाड़ी जाकी अनवारी (Zaki Anwari) अफरातफरी में 16 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे, लेकिन गिरने से उनकी मौत हो गई.

लोग अमेरिकी विमान का टायर पकड़कर लटक गए थे.

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) की दहशत लोगों के बीच इस कदर हावी है कि लोग किसी तरह देश छोड़ने की जल्दी में हैं. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से 16 अगस्त को उड़ान भरने वाले एक विमान में जब जगह नहीं मिली तो तीन लोग टायर पकड़कर ही लटक गए थे, लेकिन वे फ्लाइट से गिर गए और उनकी मौत हो गई. फ्लाइट से गिरकर मरने वालों में अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम के फुटबॉलर जाकी अनवारी (Zaki Anwari) का नाम शामिल हो गया है. काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान से गिरने के चलते अनवारी की मौत हो गई

  1. जाकी अनवारी की अमेरिकी विमान से गिरने से मौत
  2. अफगानिस्तान के नेशनल टीम के फुटबॉलर है जाकी अनवारी
  3. अफरातफरी में लोग अमेरिकी प्लेन के पहिए पर चढ़ गए थे

अमेरिकी विमान से गिरे थे अनवारी

अफगान समाचार एजेंसी एरियाना ने बताया, 'काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंचे लोगों में जाकी अनवारी (Zaki Anwari) भी शामिल थे और अफरातफरी में वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे, लेकिन गिरने से उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार अनवारी की मौत की पुष्टि खेल महानिदेशालय ने की है.

fallback

ये भी पढ़ें- अमेरिकी विमान से गिरे लड़के के परिवार ने सुनाई दर्दनाक मंजर की दास्तां, हाथ-पैर भी थे गायब

VIDEO

अफगानिस्तानी फुटबॉल टीम ने दी श्रद्धांजलि

सबसे पहले अफगानिस्तानी फुटबॉल टीम के एक फेसबुक पेज से जाकी अनवारी (Zaki Anwari) की मौत और वजह का खुलासा हुआ था. फेसबुक पेज पर जाकी अनवारी की फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी गई थी और बताया गया था कि उनकी मौत विमान से गिरने के बाद होई गई है. जाकी अनवरी अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा फुटबॉल टीम का भी हिस्सा थे.

fallback

विमान के पहिए पर चढ़ गए थे कई लोग

बता दें कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद जान बचाने के लिए हजारों लोग 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे और अफरातफरी में बहुत से लोग वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे. इस दौरान लोग विमान के पहिए और अन्य खाली जगह पर लटक गए थे. बाद में अमेरिकी सैन्य विमान के लैंडिंग गियर में मानव शरीर के टुकड़े मिले थे. अमेरिकी एयरफोर्स ने विमान के व्हील वेल में इंसानी टुकड़े मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

लाइव टीवी

Trending news