Trending Photos
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें तालिबानी लड़ाके वहां मौज मानते देख रहे हैं. कभी वे दफ्तरों में डांस करते हुए दिखते हैं, तो कभी वहां के पूर्व अधिकारियों के घरों में मलाई मारते. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़ाके सेना के एक विमान पर रस्सी बांधकर झूला झूलते दिख रहे हैं.
31 अक्टूबर को अमेरिका के अफगानिस्तान से वापस जाने के बाद तालिबानियों ने पूरी स्वतंत्रता की घोषणा की. उसके बाद से वहां नई सरकार के गठन की चर्चा होने लगी. एक ओर जहां तालिबानी नेता सरकार में काबिज हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके लड़ाके मस्ती करते दिख रहे हैं. ऐसा ही लड़ाकों का झूला झूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
The graveyard of EMPIRES and their WAR MACHINES. Talibans have turned their planes into swings and toys..... pic.twitter.com/GMwlZKeJT2
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) September 9, 2021
ये भी पढ़ें: US: पहले करवाई 'बट लिफ्ट सर्जरी', उसके बाद एक रात में 50 लोगों के साथ बनाए संबंध
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चाइना के एक अधिकारी ने शेयर किया है. वीडियो में तालिबानी लड़कों ने सेना के विमान पर रस्सी से एक झूला बांधा है और उस पर झूल रहे हैं. एक लड़का झूले पर बैठा है और दूसरा उसको झुला रहा है. भारत में तो सावन का महिना चला गया लेकिन ये लड़ाके अब इसका मजा ले रहे हैं.
VIDEO
ये भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump का दिखेगा नया अंदाज, बॉक्सिंग मुकाबले की करेंगे कमेंट्री
अफगानिस्तान में अफगानी नागरिकों का वहां रहना दुश्वार हो गया है. शरिया कानून फिर से लागू होने के बाद वहां की महिलाओं और लड़कियों की जिंदगी नर्क हो गई है. नए नियमों के मुताबिक अफगानिस्तान में लड़के-लड़कियां साथ नहीं पढ़ सकते. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को सभी सुविधाएं वापस करनी पड़ी और म्यूजिक की दुकानों में तोड़ फोड़ हुई.