Trending Photos
काबुल: तालिबान (Taliban) के शासन को लेकर महिलाओं में कितना खौफ है, यह अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. इस वीडियो में डर, बेबसी और भविष्य को लेकर आशंका साफ तौर पर नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि काबुल एयरपोर्ट मौजूद अफगानी महिलाएं (Afghan Women) अमेरिकी सैनिकों के सामने जिंदगी बचाने की गुहार लगा रही हैं.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी कब्जे के बाद से बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट (Airport) पहुंच रहे हैं, ताकि मुल्क छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर जाया जा सके. हालांकि, हर व्यक्ति के लिए यह संभव नहीं है. हाल ही में इसी जद्दोजहद में दो नागरिकों की उड़ते विमान से गिरकर मौत हो गई थी. फिलहाल काबुल हवाईअड्डे पर अमेरिकी सेना (US Troops) का कब्जा है, लेकिन उसके बाहर तालिबानी आतंकी तैनात हैं.
“Help! Taliban is coming. Taliban is coming.”
Young Afghan woman outside a gate at #Kabul airport pleading for U.S. soldiers to let her, and other civilians, in. pic.twitter.com/HfhMW5DS1F
— Frud Bezhan فرود بيژن (@FrudBezhan) August 18, 2021
तालिबान की वापसी से महिलाएं सबसे ज्यादा खौफ में हैं, क्योंकि तालिबानी आतंकी महिलाओं को सेक्स टॉय से ज्यादा कुछ नहीं समझते. यही वजह है कि वो किसी भी सूरत में मुल्क से बाहर निकलना चाहती हैं. एयरपोर्ट पर मौजूद महिलाएं अमेरिकी सेना से यही गुहार लगा रही हैं कि उन्हें यहां से ले चलें. वायरल में देखा जा सकता है कि कांटों के तार से घिरे गेट के भार खड़ी अफगान महिलाएं रो-चीखकर गुहार लगा रही हैं कि उन्हें जाने दिया जाए.
महिलाएं अमेरिकी सैनिकों से कह रही हैं कि हमें बचाओ, तालिबान आ रहा है. उनकी आंखों में खौफ और भविष्य को लेकर आशंका साफ दिखाई पड़ रही है. सैनिक महिलाओं की बेबसी देख रहे हैं, लेकिन वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते. क्योंकि हर अफगानी को साथ लेकर जाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं. वहीं, तालिबान ने एयरपोर्ट को बाहर से घेर लिया है. वो हर आने-जाने वाले पर नजर रखा हुआ है, उनके कागजात चेक किए जा रहे हैं.