रूस से जंग के लिए इन दो देशों ने की मदद, यूक्रेन को भेजे हथियार और पैसा
Advertisement
trendingNow11109585

रूस से जंग के लिए इन दो देशों ने की मदद, यूक्रेन को भेजे हथियार और पैसा

रूस से जंग के लिए कई देशों ने मदद भेजी है. इसमें अमेरिका और जर्मनी भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, कई देशों ने यूक्रेन को हथियार और पैसा भेजा है. अमेरिका ने 35 करोड़ डॉलर की मदद भेजी है जबकि जर्मनी ने रॉकेट लॉन्चर भेजने का भी ऐलान किया है.

रुस से जंग के लिए यूक्रेन को मिली मदद

कीव: यूक्रेन की मदद के लिए कई देश एक साथ आए हैं. रूस से जंग के लिए कई देशों ने इस देश को मदद भेजी है. यूक्रेन को कई देशों ने हथियार और पैसा भेजा है ताकी वह रूस का सामना कर सके. रिपोर्ट के मुताबिक, इन देशों की लिस्ट में अमेरिका और जर्मनी भी शामिल है. बता दें कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन की मदद के लिए 35 करोड़ डॉलर भेजे गए हैं. जबकि जर्मनी की तरफ से रॉकेट लॉन्चर भेजने का ऐलान किया गया है.

  1. रुस से जंग के लिए यूक्रेन को मिली मदद
  2. अमेरिका और जर्मनी ने भी भेजी मदद
  3. जर्मनी ने रॉकेट लॉन्चर भेजने का किया ऐलान

अमेरिका ने भेजी 35 करोड़ डॉलर की मदद

अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली 35 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता में ‘बख्तर-रोधी उपकरण, छोटे हथियार और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद तथा अन्य चीजें शामिल हैं. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने यह जानकारी दी. इस सहायता की घोषणा शनिवार को की गई. रक्षा विभाग के अन्य अधिकारी ने कहा कि इस सहायता में जेवलिन टैंक रोधी हथियार शामिल होंगे तथा इन्हें चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द यूक्रेन को मुहैया कराया जाएगा.

जर्मनी ने रॉकेट लॉन्चर भेजने का किया ऐलान

अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यूक्रेन को पिछले कुछ दिन में सैन्य सहायता दी गई है. इस जंग में यूक्रेन इतने दिनों से अकेले ही लगा हुआ है. इस बीच अमेरिका ने भी शनिवार को युद्ध में यूक्रेन की आर्थिक मदद की है और अब यूक्रेन की मदद में जर्मनी ने रॉकेट लॉन्चर देने का ऐलान किया है.

(इनपुट-भाषा)

लाइव टीवी

Trending news