अगस्त 2024 में हुए तख्तापलट के बाद से अभी तक बांग्लादेश स्थिर नहीं हो पाया है. 9 नवंबर को पूर्व पीएम शेख हसीना की अवामी लीग के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सेना ने गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Bangladesh Coup latest update: अगस्त 2024 में हुए तख्तापलट के बाद से अभी तक बांग्लादेश स्थिर नहीं हो पाया है. 9 नवंबर को पूर्व पीएम शेख हसीना की अवामी लीग के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सेना ने गिरफ्तार कर लिया. इसे लेकर बांग्लादेश की राजधानी में पार्टी के समर्थक सड़कों पर उतरे. अवामी लीग की ओर से अपने नेताओं को गलत तरीके से फंसाने, छात्र विंग पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रदर्शन किया गया. आपको बताते चलें कि इन घटनाक्रमों से इतर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने चेतावनी दी थी कि अवामी लीग को रविवार को प्रस्तावित रैली को आयोजित करने की अनुमति नहीं है.
महिलाओं से बदसलूकी, कपड़े फाड़े
इस बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कथित तौर पर विपक्ष का समर्थन करने वाली महिलाओं की बुरी तरह से पिटाई की गई. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं अवामी लीग की समर्थक हैं. इस मार पिटाई की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि विपक्षी दल का समर्थन करने पर भीड़ ने किस तरह से इन महिलाओं को घेर लिया है. उनकी जमकर पिटाई की. उनके कपड़े तक फाड़ने की कोशिश हुई. हालांकि इस भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी हैं. जो इन महिलाओं को बचाने की कोशिश करते नजर आए.
बांग्लादेश में नफरती 'तूफान'
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अवामी लीग को 'फासीवादी' पार्टी बताते हुए आलोचना की है. सरकार से जुड़े लोगों ने कहा, 'इस कथित रैली के जरिए बांग्लादेश में एक बार फिर से अशांति फैलाने की कोशिश हो रही थी. इसके बाद राजधानी ढाका की सड़कों पर एक बार फिर सेना को उतरना पड़ा. इस दौरान पुलिस भी एक्शन में आई और उसने अवामी लीग के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.