जासूसी के लिए मक्खी के आकार का रोबोट बनाने में जुटा अमेरिका
Advertisement
trendingNow1242969

जासूसी के लिए मक्खी के आकार का रोबोट बनाने में जुटा अमेरिका

अमेरिकी सेना के अनुसंधानकर्ता मक्खी के आकार के ऐसे छोटे रोबोट विकसित करने में जुटे हैं जो दुश्मन के संचालन केन्द्रों की जासूसी भी कर सके।

वाशिंगटन : अमेरिकी सेना के अनुसंधानकर्ता मक्खी के आकार के ऐसे छोटे रोबोट विकसित करने में जुटे हैं जो दुश्मन के संचालन केन्द्रों की जासूसी भी कर सके।

अमेरिकी सेना अनुसंधान प्रयोगशाला में डॉक्टर रोन पोल्काविच और उनकी टीम ने केवल तीन से पांच सेंटीमीटर की लंबाई वाले दो छोटे रोबोट विकसित किये। यह छोटा रोबोट लैड जिरकोनियम टाइटेनेट से बना है।

पोल्काविच ने कहा, ‘हमने दिखाया कि हम ‘लिफ्ट’ (उड़ान) पैदा कर सकते हैं। इसलिए हम जानते हैं कि इस ढांचे में उड़ने की क्षमता है।’

Trending news