मिस्र के उत्तरी शिनाई में सेना की छापेमारी में 60 आतंकवादी मारे गए
Advertisement
trendingNow1286911

मिस्र के उत्तरी शिनाई में सेना की छापेमारी में 60 आतंकवादी मारे गए

मिस्र में उत्तरी शिनाई के दो अशांत शहरों में सेना की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को 60 आतंकवादी मारे गए जबकि 40 अन्य घायल हो गए। प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने एक बयान में कहा कि वायुसेना की मदद से रफा और शेख जवायेद में छापेमारी की गई।

काहिरा : मिस्र में उत्तरी शिनाई के दो अशांत शहरों में सेना की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को 60 आतंकवादी मारे गए जबकि 40 अन्य घायल हो गए। प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने एक बयान में कहा कि वायुसेना की मदद से रफा और शेख जवायेद में छापेमारी की गई।

32 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया

बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान बिना लाइसेंस के 29 वाहन और मोटरसाइकिलें नष्ट की गई हैं। आतंकवादियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले 32 ठिकानों को भी नष्ट किया गया है। मिस्र के उत्तरी शिनाई में जनवरी 2011 में हुस्नी मुबारक को सत्ता से हटाने के लिए हुए आंदोलन के बाद से ही लगातार आतंकवादी हमले होते रहे हैं।

Trending news