ढाका: बांग्लादेश में प्रमुख राजनीतिक दलों ने आगामी 30 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव के लिए कमर कस ली है. विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के उपयोग के बारे में संदेह जताया है. इसने दावा किया है कि सरकार इसे एक साजिश के हिस्से के रूप में इस्तेमाल करेगी. 'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक, दोनों पार्टियां-अवामी लीग और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी - मेयर चुनाव के लिए 28 दिसंबर को अपने उम्मीदवारों के नाम अंतिम रूप से तय करेंगी. चुनाव आयोग (ईसी) ने ढाका साउथ सिटी कॉर्पोरेशन (डीएससीसी) और ढाका नॉर्थ सिटी कॉर्पोरेशन (डीएनसीसी) के चुनाव की तारीख 30 जनवरी निर्धारित की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएनपी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य खांडेकर मुशर्रफ हुसैन ने कहा, 'हम जानते हैं कि इस बार भी ईवीएम के इस्तेमाल से कोई निष्पक्ष चुनाव नहीं होगा. हम ढाका शहर के चुनाव के आखिरी दिन तक ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ बने रहेंगे.'


हालांकि, अवामी लीग के मेयर प्रत्याशी सईद खोकोन ने कहा कि ईवीएम का उपयोग सिटी कॉर्पोरेशन कानून के नियमों के अनुसार होगा.


ये भी देखें-: