Batman Returns in Australian: ऑस्ट्रेलियाई चिड़ियाघर में एक नवजात स्पाइडर मंकी के चेहरे पर एक अनोखा 'बैटमैन' वाला निशान नजर आ रहा है.
Trending Photos
Batman Returns in Australian zoo: मेलबर्न में ब्रेवार्ड चिड़ियाघर में एक बंदर का बच्चा लोगों को हैरान कर रहा है. इस नवजात वानर शिशु के चेहरे पर ऐसा निशान है जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया है. यह स्पाइडर मंकी प्रजाती का बंदर है, लेकिन इसके चेहरे पर 'बैटमैन' का निशान नजर आ रहा है.
चिड़ियाघर के मैनेजमेंट ने घोषणा करते हुए कहा, 'हालांकि हम अभी तक बच्चे के लिंग के बारे में नहीं जानते हैं, हमारे देखभाल करने वाले कर्मचारियों ने नोट किया कि बच्चा ठीक है, मां को मजबूती से पकड़ रहा है और सफलतापूर्वक सारी एक्टिविटी कर रहा है.'
इस बयान में आगे कहा गया है, 'बच्चे के अद्वितीय चिह्न को देखकर स्टाफ के लोग हैरान रह गए, बैटमैन आइकॉन के जैसा ये निशान बच्चे को जन्म के साथ ही मिला है.'
चिड़ियाघर की ओर से यह भी बताया गया कि इस स्पाइडर मंकी की मां 31 साल की है जो 'अपनी संतानों की देखभाल करने में काफी कुशल है. शेली को मातृत्व में पहले भी कई अनुभव हैं, जिसने 19 वर्षीय टिका, 7 वर्षीय प्राइम और 2 वर्षीय ओलिव को जन्म दिया है. उसकी संतान टीका जल्द ही अपने बच्चे की मां बनने वाली है!'
इसे भी पढ़ें: Boyfriend For Grandmother: पोती ने बुजुर्ग बनकर की चैटिंग और खोज निकाला दादी के लिए बॉयफ्रेंड!
ब्रेवार्ड चिड़ियाघर में देखभाल करने वाले कर्मचारियों के अनुसार शेली के इस नवजात बच्चे को पालने में बाकी बंदर भी बहुत रुचि दिखा रहे हैं. ब्रेवार्ड चिड़ियाघर के अनुसार, 'हर जन्म इन कीमती प्रजातियों को उनकी खोने से बचाने के लिए एक बड़ी सफलता है.'
LIVE TV