Trending Photos
न्यूकैसल: BBC की एक पत्रकार लिसा शॉ (Lisa Shaw) का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह रेडिया प्रेजेंटर थीं. पुरस्कार विजेता लिसा के परिजनों का कहना है एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) वैक्सीन लेने के बाद खून के थक्के (blood clots) जमने से उनकी मृत्यू हुई है. वैक्सीन लेने के एक हफ्ते बाद सिर में असहनीय दर्द होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खून के थक्के बनने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ती ही गई और फिर उनका निधन हो गया.
बीते शुक्रवार को लिसा की मौत की सूचना सामने आने के साथ ही उनके कई सहकर्मियों और श्रोताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. यूके मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीबीसी ने एक बयान जारी करके परिवार के हवाले से कहा है, 'एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के एक सप्ताह बाद लिसा को गंभीर सिरदर्द हुआ और कुछ दिनों बाद वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गई. उसका Royal Victoria Infirmary के आईसीयू में ब्लड क्लॉट और मस्तिष्क में हुई ब्लीडिंग का इलाज किया गया. शुक्रवार की दोपहर को उनका निधन हो गया. हमारे जीवन में लिसा की जगह कभी नहीं भर पाएगी. हम हमेशा उसे हमेशा प्यार करेंगे और याद करेंगे.' बीबीसी रेडियो न्यूकैसल के कार्यकारी संपादक रिक मार्टिन ने कहा, 'वह एक भरोसेमंद सहयोगी, एक शानदार प्रस्तुतकर्ता, एक अद्भुत दोस्त, एक प्यारी पत्नी और मां थीं.'
यह भी पढ़ें: Covid Lottery: Corona Vaccine के एक Dose ने US की महिला को रातोंरात बना दिया करोड़ों की मालकिन
एस्ट्राजेनेका टीका लेने वाले कुछ लोगों में खून के थक्के जमने के मामले सामने आने के बाद ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के विकल्प भी दिए जा रहे हैं. हालांकि मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने कहा था कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के कारण थक्के जमने की बात साबित तो नहीं हुई है लेकिन इन दोनों के बीच लिंक जरूर मजबूत हो रही है.
माना जा रहा है कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन डोज के 40 की उम्र के आसपास वाले 1 लाख लोगों में से एक व्यक्ति में ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो सकती है. वहीं ब्लड क्लॉट के कारण मरने का खतरा 10 लाख लोगों में से एक होता है.