फिर कोरोना के खौफ में चीन, उत्तर कोरिया से सटे शहर में लगाया मार्शल लॉ
Advertisement
trendingNow1679640

फिर कोरोना के खौफ में चीन, उत्तर कोरिया से सटे शहर में लगाया मार्शल लॉ

पूरी दुनिया को कोरोना महामारी (Coronavirus) में झोंकने वाले चीन की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. 

फाइल फोटो

बीजिंग: पूरी दुनिया को कोरोना महामारी (Coronavirus) में झोंकने वाले चीन की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. उत्तर कोरिया की सीमा से लगे चीन के शुलान (Shulan) शहर में कोरोना के 11 नए मामले सामने आये हैं. इसे देखते हुए सरकार ने मार्शल लॉ लागू कर दिया है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, सभी पीड़ित एक लॉन्ड्रीवुमन के संपर्क में आने से संक्रमित हुए. 

कम्युनिस्ट पार्टी के जिलिन प्रांतीय समिति के सचिव बाईन चाओलू (Bayin Chaolu) ने बताया कि शुलान में बढ़ते खतरे को देखते हुए मार्शल लॉ लगाया गया है. उन्होंने कहा कि शुलान में क्लस्टर संक्रमण से लोगों को काफी खतरा हो सकता है और यह वायरस से निपटने के प्रयासों में कमी को दर्शाता है. स्थानीय मीडिया का दावा है कि उचित उपाय नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि कोरोना के मामले खत्म होने के बाद चीन ने सामान्य गतिविधियों को शुरू कर दिया है. लेकिन शुलान से आ रही खबरों ने उसकी परेशानी बढ़ा दी है. 

बढ़ते खतरे के मद्देनजर शुलान में लॉकडाउन को जारी रखा गया है और गांवों को भी इसकी जद में लाया गया है. यहां आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए केवल एक ही एंट्री पॉइंट खोला गया है. इसके अलावा, हर परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को प्रतिदिन आवश्यक सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति है. 

एहतियात के तौर पर 630,000 की आबादी वाले शुलान से चलने या वहां जाने वालीं सभी रेलगाड़ियों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. साथ ही सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को रोक दिया गया है. किसी भी टैक्सी को शहर छोड़ने की अनुमति नहीं है. वहीं, हुबेई प्रांत में भी कल एक नए मामले की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) का कहना है कि इन 14 में से 12 मामलों में संक्रमण स्थानीय स्तर पर ही फैला है.  

चीन में सामने आ रहे नए मामलों से कोरोना के फिर से हमला करने की आशंका को बल मिला है. सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि चीन में कई ऐसे केस भी उजागर हुए हैं, जहां पीड़ितों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. शनिवार को ही ऐसे 20 मामले दर्ज किये गए हैं.   

 

Trending news