Trending Photos
गैबोरोन: अफ्रीकी देश बोत्सवाना (Botswana) में एक नायब हीरा (Diamond) मिला है, जिसे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा कहा जा रहा है. हीरे की खोज करने वाली कंपनी देबस्वाना (Debswana) ने बताया कि यह अद्भुत हीरा 1,098 कैरेट का है. गत एक जून को खुदाई में यह हीरा मिला था और हाल ही में इसे राष्ट्रपति मोकगवेत्सी मसीसी (Mokgweetsi Masisi) को दिखाया गया है.
देबस्वाना (Debswana) की प्रबंध निदेशक लयनेटे आर्मस्ट्रांग (Lynette Armstrong) ने कहा कि गुणवत्ता के आधार पर यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा है. उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्लभ और असाधारण पत्थर हीरा उद्योग और बोत्सवाना के लिए काफी महत्वपूर्ण है. आर्मस्ट्रांग ने कहा कि यह हीरा एक तरह से संघर्ष कर रहे हमारे देश के लिए आशा की किरण लेकर आया है.
ये भी पढ़ें -मलेशिया: अदालत ने जताई आपत्ति, तो अपना असली नाम इस्तेमाल करने लगे प्रधानमंत्री
VIDEO
देबस्वाना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यह कंपनी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी खोज है. देबस्वाना, बोत्सवाना की सरकार तथा दुनिया की दिग्गज हीरा कंपनी डी बीयर्स की जॉइंट वेंचर है. इससे पहले, वर्ष 1905 में दक्षिण अफ्रीका में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला था, जो करीब 3,106 कैरेट का था.
इसी तरह 1109 कैरेट का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा वर्ष 2015 में पूर्वोत्तर बोत्सवाना से बरामद किया गया था, यह टेनिस बॉल के आकार का था. अब यहां तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है. फिलहाल इस हीरे को किसी को नहीं बेचा गया है. गौरतलब है कि बोत्सवाना की गिनती प्रमुख हीरा उत्पादक देशों में होती है.