लंदनः किशोर अवस्था में इस्लाम धर्म अपनाकर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हुए एक ब्रिटिश नागरिक की नागरिकता रद्द कर दी गई. मीडिया को यह जानकारी रविवार को दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जिहादी जैक के नाम से चर्चित जैक लेट्स ने सीरिया के रक्का में आईएस लड़ाके बनने के लिए ऑक्सफोर्डशायर स्थित अपने स्कूल को छोड़ दिया. मई 2017 में तुर्की भागने का प्रयास करते हुए उसे कुर्दिश वाईपीजे फोर्स ने पकड़ लिया.


समाचारपत्र द मेल ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे की सरकार के आखरी फैसलों में से एक फैसला यह भी रहा था.



गृह कार्यालय ने कहा कि वह व्यक्तिगत मामलों में टिप्पणी नहीं करेगा.


कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "दोहरी नागरिकता से हटाने का फैसला पर्याप्त सलाह पर लिया जाता है, जिसमें अधिकारियों, वकीलों और खुफिया विभाग की राय शामिल होती है."


लेट्स ने 16 साल की उम्र में इस्लाम अपनाया. उसके पास ब्रिटेन और कनाडा की दोहरी नागरिकता थी.


बीबीसी के साथ पहले के एक साक्षात्कार में लिट्स ने कहा, "मैं जानता हूं मैं निश्चित रूप से ब्रिटेन का दुश्मन था."


यह पूछे जाने पर कि ऐसा क्यों किया, उसने कहा, "मुझे लगा जैसे मैं कुछ अच्छा पाने के लिए पीछे कुछ छोड़ रहा हूं."