Trending Photos
नई दिल्ली: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी के सांसद डेविड अमीस की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. सांसद पर उस समय चाकू से हमला किया गया जब वह पूर्वी इंग्लैंड की एक चर्च में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे. पुलिस ने 25 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात डेविड अमीस के निर्वाचन क्षेत्र एसेक्स में एक कार्यक्रम के दौरान हुई है. मौके पर मौजूद एक स्थानीय पार्षद जॉन लैम्ब ने बताया कि डेविड को कई बार चाकू मारा गया था और हमले के दो घंटे बाद तक उन्हें अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और हालात बेहद गंभीर थे.
एसेक्स पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को ली-ऑन-सी में शुक्रवार दोपहर चाकू से हमला किए जाने के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया गया है. पुलिस ने कहा, 'हमें इस मामले में अब किसी अन्य की तलाश नहीं है और हमारा मानना है कि जनता के लिए खतरे की कोई बात नहीं है.'
इस बीच, स्काई न्यूज ने कहा कि कंजरवेटिव सांसद डेविड अमीस पर उस समय हमला किया गया जब वह ली-ऑन-सी शहर स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट चर्च में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे. डेविड के लंदन कार्यालय ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाने की पुष्टि की लेकिन कोई अन्य विवरण शेयर नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव होकर अस्पताल में भर्ती हुआ कपल, सरकार ने दी ऐसी भयानक 'सजा'
डेविड अमीस (69) साउथऐंड वेस्ट सीट से साल 1997 से सांसद हैं और ली-ऑन-सी इलाका इसी सीट के अंतर्गत आता है. उधर, कई नेताओं ने ट्वीट कर घटना पर आश्चर्य जताया है. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने ट्वीट किया, 'यह बेहद डराने वाली और चौंकाने वाली खबर है, डेविड, उनके परिवार और उनके कर्मचारियों के बारे में सोच रहा हूं.'
पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट कर कहा, 'लेह-ऑन-सी से बेहद चौंकाने वाली और परेशान करने वाली खबर आ रही है. मेरी प्रार्थनाएं सर डेविड अमीस और उनके परिवार के साथ हैं.'