69 साल के कारोबारी रेन राज्य के स्वामित्व वाली हुआयुआन प्रॉपर्टी (Huayuan) के पूर्व प्रेसीडेंट हैं. रेन झिकियांग पर 7.4 मिलियन डॉलर के पब्लिक फंड के गबन का आरोप लगा है. उनपर $ 620,000 का जुर्माना लगाया गया.
Trending Photos
नई दिल्लीः चीन के बिजनेस टायकून रेन झिकियांग (Ren Zhiqiang) को 18 साल की जेल की सजा मिली है. चीनी टायकून (Chinese Tycoon) को यह सजा भ्रष्टाचार, रिश्वत और सार्वजनिक धन के गबन (Embezzlement of Public Funds) के आरोप में मिली है. कुछ महीने पहले रेन झिकियांग ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को लेकर एक आर्टिकल लिखा था. इस आर्टिकल में रेन ने जिनपिंग की आलोचना की थी. हालांकि उन्होंने इसमें सीधे तौर पर चीनी राष्ट्रपति का नाम नहीं लिया था लेकिन उनका निशाना जिनपिंग पर ही था. इसके बाद वे मार्च में अचानक से गायब हो गए थे.
69 साल के कारोबारी रेन राज्य के स्वामित्व वाली हुआयुआन प्रॉपर्टी (Huayuan) के पूर्व प्रेसीडेंट हैं. रेन झिकियांग पर 7.4 मिलियन डॉलर के पब्लिक फंड के गबन का आरोप लगा है. उनपर $620,000 का जुर्माना लगाया गया है. रेन ने 4 आरोपों में अपनी गलती मानी है, जिसके बाद ही उन्हें 18 साल की जेल की सजा सुनाई गई. चीनी सरकार के बयान के अनुसार रेन ने 'स्वेच्छा से और सच्चाई से अपने सभी अपराधों को स्वीकार किया.' रेन पर Huayuan के अध्यक्ष पद के दुरुपयोग के भी आरोप लगे हैं.
ये भी पढ़ें- US Presidential election 2020: ट्रंप ने कहा- 'बाइडेन की जीत चीन की जीत होगी'
रेन ने कहा, 'इस महामारी ने इस तथ्य को उजागर किया है कि पार्टी और सरकारी अधिकारी केवल अपने हितों की रक्षा के बारे में परवाह करते हैं, और सम्राट केवल अपने हितों और मूल स्थिति की रक्षा की ही परवाह करते हैं'
रेन ने इससे पहले चीन में पत्रकारिता की स्वतंत्रता का आह्वान किया था. हालांकि, अधिकारियों ने उनका वीबो अकाउंट बंद करवा दिया. बता दें कि बीजिंग की इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट ने कहा कि झिकियांग को 2003 से 2017 के दौरान 132 मिलियन युआन की घूस लेने का दोषी पाया गया है. हालांकि रेन के समर्थकों का कहना है कि उन्हें इतनी लंबी सजा दिए जाने की वजह यही है कि उन्होंने शी जिनपिंग की आलोचना की थी. रेन ने अपने आर्टिकल में चीनी राष्ट्रपति को clown कहा था.
समर्थकों का कहना है कि रेन को सजा के जरिए शी जिनपिंग प्रशासन ने एक तरह से अपने विरोधियों को चेतावनी देने की कोशिश की है. इस आर्टिकल के पब्लिकेशन के बाद रेन झिकयांग पर सस्पेक्टेड सीरियस डिसीप्लिनरी वायलेशन के तहत कार्रवाई शुरू हो चुकी थी और अब उन्हें जेल की सलाखों की सजा सुना दी गई है.