चीन: घरेलू दवाइयों की सुरक्षा को लेकर लोगों में डर, सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1426276

चीन: घरेलू दवाइयों की सुरक्षा को लेकर लोगों में डर, सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

चीन में करीब एक दर्जन लोगों ने चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर टीका मामले को लेकर कार्रवाई करने की मांग करते हुये विरोध प्रदर्शन किया

चीन में एक हफ्ते पहले दवा-उत्पादों की सुरक्षा को लेकर विवाद पैदा हुआ है.

बीजिंग: चीन में करीब एक दर्जन लोगों ने चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर टीका मामले को लेकर कार्रवाई करने की मांग करते हुये विरोध प्रदर्शन किया, जिससे लोगों में घरेलू दवाइयों की सुरक्षा को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बड़े पैमाने पर साझा किये गये वीडियो क्लिप्स में मंत्रालय के सामने लोग प्रदर्शन करते दिख रहे हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी बैनर लिए इस मामले में जवाबदेही तय करने और न्याय की मांग करते हुए दिख रहे हैं. फुटेज में उन लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘टीकों के लिए कानून अनिवार्य है! इसे उचित तरीके और जिम्मेदारी से संभालें. ’’

सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये पोस्ट के मुताबिक, आज प्रदर्शन किये गये लेकिन एएफपी ने निजी तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की. चीन में एक हफ्ते पहले दवा-उत्पादों की सुरक्षा को लेकर विवाद पैदा हुआ है. हालांकि चीन की सरकार ने कहा है कि संदिग्ध टीका बाजार में नहीं आ पाएगा. 

 

Trending news