Indonesia: पत्नी का बुर्का पहन प्लेन में किया सफर, फिर ऐसे खुली Corona Positive शख्स की पोल
Advertisement
trendingNow1961168

Indonesia: पत्नी का बुर्का पहन प्लेन में किया सफर, फिर ऐसे खुली Corona Positive शख्स की पोल

कोरोना से संक्रमित एक शख्स अपनी पत्नी का बुर्का पहनकर नकली RT-PCR रिपोर्ट की मदद से एयरपोर्ट में दाखिल हो गया. किसी को पता लगे बिना वो फ्लाइट में भी चढ़ गया, लेकिन उसकी एक गलती से पोल खोल दी और वो पकड़ा गया.

सांकेतिक तस्वीर

जकार्ता: एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट से बचने के लिए लोग हर मुमकिन तरीका अपनाते हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही होते हैं जो इसमें कामयाब हो पाते हैं. हाल ही में इंडोनेशिया (Indonesia) से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स के जेहन में वायरस का डर यूं बैठा कि उसने भागने का मास्टरप्लान बना लिया. हैरानी की बात ये रही कि वो काफी हद तक कामयाब भी रहा, लेकिन एक गलती ने उसे पकड़वा दिया.

  1. पत्नी का बुर्का पहनकर एयरपोर्ट पहुंचा शख्स
  2. अपनी पत्नी के तौर पर दिया खुद का परिचय
  3. एक छोटी गलती ने खोल दी शख्स की पोल 

धोखे वाला मास्टप्लान

ये घटना जुलाई में हुई, जब एक शख्स ने अपनी पत्नी के नाम से फ्लाइट टिकट बुक की, और फिर उसी का बुर्का पहनकर फ्लाइट में चढ़ गया. इस दौरान उसने अपना परिचय अपनी पत्नी के तौर पर दिया. अधिकारियों को चकमा देने के लिए शख्स ने नकाब से अपना चेहरा ढक लिया. साथ ही नकली आईडी कार्ड और कोरोना नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट भी बनवा ली. सारी तैयारियों करने के बाद ये शख्स जकार्ता से टेरनाटे जा रही फ्लाइट में चढ़ गया, और इस दौरान किसी को भी इस बात का शक नहीं हुआ, कि वो औरत नहीं मर्द है.

ये भी पढ़ें:- कुंवारे लड़कों का यूरिन क्यों इकट्ठा कर रहा चीन? स्कूलों में रखी गई हैं बाल्टियां

इस गलती के कारण पकड़ा गया

लेकिन जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई वो वॉशरूम में चला गया, जहां एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे कपड़े बदलते हुए देख लिया था और उसकी पोल खुल गई. इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरंत एयरपोर्ट सिक्योरिटी और एयरपोर्ट पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिर पुलिस ने इस शख्स को पकड़ा और पूरे मामले की जांच शुरू की. इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जिसमें उसके वायरस से संक्रमित होने का खुलासा हुआ था. आरोपी को जांच के बाद घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया, जबकि पुलिस मामले ने मामले की जांच जारी रखी.

ये भी पढ़ें:- J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल के 2 आतंकी गिरफ्तार

कोरोना टेस्ट के डर से उठाया कदम

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये पूरा ड्रामा इसलिए रचा क्योंकि उसे कोरोना टेस्ट कराने से डर लग रहा था. आपको बता दें कि इंडोनेशिया एशिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. हालांकि यहां के नागरिकों का रवैया सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. वैक्सीनेशन को लेकर भी सरकार को काफी प्रयास करने पड़े. कुछ इलाकों में तो वैक्सीन के बदले लोगों को मुर्गे बांटने की भी स्कीम इंट्रोड्यूस की जा चुकी है.

LIVE TV

Trending news