Coronavirus: अमेरिका ने रोकी फंडिंग तो WHO प्रमुख ने किया पलटवार, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1668256

Coronavirus: अमेरिका ने रोकी फंडिंग तो WHO प्रमुख ने किया पलटवार, कही ये बात

एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना (Coronavirus) की काट खोजने में लगी है, वहीं अमेरिका इस संकट काल में भी अपना वर्चस्व साबित करने की कोशिश में लगा है. 

 

ट्रंप और WHO  प्रमुख के बीच मतभेद...

वाशिंगटन: एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना (Coronavirus) की काट खोजने में लगी है, वहीं अमेरिका इस संकट काल में भी अपना वर्चस्व साबित करने की कोशिश में लगा है. अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को दिए जाने वाले फंड पर रोक लगा दी है. राष्ट्रपति ट्रम्प ने यह फैसला चीन के प्रति WHO की कथित नजदीकी को देखते हुए लिया है. अमेरिका के इस कदम की चीन और रूस सहित दुनिया के कई देशों ने आलोचना की है. 

  1. WHO प्रमुख बोले- हमारे पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं
  2. अमेरिका ने रोकी WHO की फंडिंग
  3. चीन का सहयोग करने की वजह से अमेरिका ने किया ये फैसला

इस बीच, WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस का बयान भी सामने आया है. हालांकि, उन्होंने प्रत्यक्ष तौर पर अमेरिका को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन इशारों-इशारों में यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके पास इस बेकार के विवाद में उलझने का समय नहीं है. 

उन्होंने कहा, ‘इस समय हमारा केवल एक ही लक्ष्य है, लोगों को कोरोना महामारी से बचाना और वायरस के प्रसार पर रोक लगाना’. बुधवार को दिए अपने बयान में उन्होंने आगे कहा, ‘COVID-19 के बारे में हमने अब तक यह जाना है कि जितनी जल्दी संक्रमित लोगों के बारे में पता चलता है, जांच की जाती है, उन्हें आइसोलेट किया जाता है, उतनी ही जल्दी इस वायरस के फैलने की गति को धीमा किया जा सकता है. इसलिए फिलहाल हमारा फोकस दुनियाभर के लोगों की जान बचाने पर है’.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर भारत में किया गया चमगादड़ों पर टेस्ट, सामने आई ये हैरान करने वाली सच्चाई

अमेरिका के इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चीन ने कहा है कि स्थिति गंभीर है, ऐसे समय में जब वायरस तेजी से फैल रहा है, अमेरिका का यह कदम सहयोग को बाधित करेगा. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ‘चीन अमेरिका द्वारा WHO की फंडिंग रोकने से चिंतित है.’ 

वहीं, अफ्रीकन यूनियन कमीशन के चेयरमैन मौसा फाकी ने कहा कि अमेरिका का यह फैसला बेहद अफसोसजनक है. दूसरे कई देश भी इस फैसले से नाराज हैं. जर्मनी ने भी फंडिंग रोकने के निर्णय को गलत बताया है. जर्मन विदेश मंत्री हेइको मास ने कहा कि यह समझना चाहिए कि वायरस किसी सीमा को नहीं जानता, दूसरों को दोष देने से मदद नहीं मिल सकती. रूस ने भी अमेरिकी रुख पर नाराजगी व्यक्त की है. उपविदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा, ‘यह अमेरिकी अधिकारियों के बेहद स्वार्थी दृष्टिकोण को दर्शाता है. ऐसे समय में जब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय WHO की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है, अमेरिका ने उसे आघात पहुंचाया है’.

ये भी देखें- 

क्या है नाराजगी की वजह?

अमेरिका का आरोप है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के वुहान में फैले COVID-19 को गंभीरता से नहीं लिया और दुनिया से इस बारे में सही जानकारी छिपाई, जिसके चलते आज पूरा विश्व इस महामारी की चपेट में है. इस वजह से अमेरिका ने WHO को फंडिंग रोक दी है. 

आपको बता दें कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था को सबसे ज्यादा फंड देता है. पिछले साल उसने करीब 400 मिलियन डॉलर WHO को दिए थे.

Trending news