कोरोना संकट के बीच फेक वैक्सीन सर्टिफिकेट का खतरा, 10 गुना बढ़ा काला बाजार
Advertisement
trendingNow1992097

कोरोना संकट के बीच फेक वैक्सीन सर्टिफिकेट का खतरा, 10 गुना बढ़ा काला बाजार

कोरोना संकट के बीच कई देश वैक्सीन सर्टिफिकेट लेकर आ रहे हैं ताकि निगरानी की जा सके कि किसे टीका लगाया गया है और किसे अभी भी वैक्सीन शॉट लेने की जरूरत है, लेकिन इस बीच नकली वैक्सीन सर्टिफिकेट (Fake Covid-19 Vaccine Certificate) की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और दुनियाभर के देश अपने नागरिकों को जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह कर रही है. कई देश अब वैक्सीन सर्टिफिकेट लेकर आ रहे हैं ताकि निगरानी की जा सके कि किसे टीका लगाया गया है और किसे अभी भी वैक्सीन शॉट लेने की जरूरत है, लेकिन इस बीच नकली वैक्सीन सर्टिफिकेट (Fake Covid-19 Vaccine Certificate) की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

  1. कोरोना के खिलाफ वैक्सीन को कारगर हथियार माना जा रहा है
  2. कई देशों में फर्जी वैक्सीन सर्टिफिकेट के केस देखने को मिल रहे हैं
  3. 29 देशों में फेस वैक्सीन सर्टिफिकेट का बाजार 10 गुना बढ़ गया है

10 गुना बढ़ गया है फेस वैक्सीन सर्टिफिकेट का बाजार

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर कुख्यात काला बाजार अब अपनी पकड़ बना चुका है और जैसे-जैसे ज्यादा से ज्यादा देश वैक्सीन सर्टिफिकेट लेकर आ रहे हैं, फेक सर्टिफिकेट का बाजर बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में नकली वैक्सीन सर्टिफिकेट (Fake Corona Vaccine Certificate) का काला बाजार दस गुना बढ़ गया है.

29 देशों में तेजी से बढ़ रहा फेस सर्टिफिकेट का काला बाजार

Zee News की सहयोगी वेबसाइट WION कि रिपोर्ट के अनुसार, एक सॉफ्टवेयर कंपनी चेक पॉइंट ने नकली कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट (Fake Covid-19 Vaccine Certificate) के लिए काले बाजार का निरीक्षण करने के लिए एक अध्ययन किया और पाया कि दुनिया भर के 29 देशों में यह तेजी से बढ़ता जा रहा है. इनमें से नौ प्रमुख देश नए हैं. इसमें ऑस्ट्रिया, ब्राजील, लातविया, लिथुआनिया, माल्टा, पुर्तगाल, सिंगापुर, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात हैं.

सिर्फ डेढ़ महीने में बढ़ गया काला बाजार

चेक पॉइंट रिसर्च (CPR) के विशेषज्ञों का दावा है कि मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर 10 अगस्त को नकली कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट के लगभग एक हजार वेंडर थे. हालांकि यह संख्या अब 10 हजार से अधिक हो गई है और यह 10 गुना वृद्धि के संकेत है. इसके साथ ही टेलीग्राम पर ग्रुप के सदस्यों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, जो पिछले कुछ महीनों में 30 हजार से बढ़कर 3 लाख हो गई है.

अब 200 डॉलर हो गई है फेक वैक्सीन की कीमत

पहले ये फेक कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट टेलीग्राम (Fake Covid Vaccine Certificate on Telegram) पर 85 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6272 रुपये में उपलब्ध थे. हालांकि, जब से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने वैक्सीन जनादेश की घोषणा की, 'रजिस्टर्ड' सीडीसी वैक्सीन सर्टिफिकेट की कीमत अब बढ़कर 200 यूएस डॉलर यानी करीब 14,759 रुपये हो गई है.

लाइव टीवी

Trending news