Trending Photos
प्राग: जानबूझकर कोरोना संक्रमित (Deliberately Contracted Covid) होने वालीं चेक रिपब्लिक की फोक सिंगर हाना होरका (Czech Folk Singer Hana Horka) की मौत हो गई है. 'असोनेंस' बैंड से जुड़ीं हाना 57 साल की थीं. कुछ वक्त पहले उनके पति और बेटे को कोरोना हुआ था. उसके बाद वह जानबूझकर खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं. हाना के परिवार ने वैक्सीन लगवा ली थी, लेकिन वो इसके खिलाफ थीं. यही वजह रही कि संक्रमित होने के बाद वह अपने पति और बेटे की तरह रिकवर नहीं कर पाईं.
सिंगर हाना होरका (Hana Horka) ने खुद को कोरोना संक्रमित इसलिए किया था ताकि वो अपने परिवार के साथ सौना और थिएटर जा सकें. दरअसल, चेक रिपब्लिक में केवल उन्हें ही सांस्कृतिक और खेल संबंधी स्थलों, बार, रेस्टोरेंट जाने की अनुमति है, जिनका वैक्सीनेशन हो गया है या फिर वो कोरोना संक्रमित रहे हैं. हाना को लग रहा था कि कोरोना से रिकवर होने के बाद वो इन जगहों पर जा सकती हैं, क्योंकि उन्होंने वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवाई थी. हालांकि, ऐसा हो नहीं सका. सिंगर के बेटे ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को हाना होरका ने आखिरी सांस ली.
ये भी पढ़ें -डेल्टा के खिलाफ इम्यूनिटी बढ़ा सकता है ओमिक्रॉन, केवल 1 है शर्त
सिंगर के बेटे जैन रेक ने बताया कि उनकी मां परिवार के साथ सामान्य जीवन बिताना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बजाए कोरोना पॉजिटिव होना ज्यादा बेहतर समझा. अपनी मौत से दो दिन पहले हाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि वो ठीक हो रही हैं. उन्होंने यह भी लिखा था कि अब वो थिएटर, Sauna, कॉन्सर्ट का आनंद ले सकेंगी और समुद्र किनारे जा सकेंगी.
जैन रेक ने अपनी मां की मौत के लिए देश में चल रहे वैक्सीन विरोधी अभियान को जिम्मेदार ठहराया है. उसने कहा कि वैक्सीन का विरोध करने वाले नेता मेरी मां को टीके के खिलाफ करने में कामयाब रहे और अब वो ही उनकी मौत के दोषी हैं. बेटे ने कहा, 'मैं जानता हूं कि किसने उन्हें वैक्सीन के खिलाफ भड़काया. मुझे दुख है कि उन्होंने अजनबियों पर भरोसा किया अपने परिवार पर नहीं'. बता दें कि 10.7 मिलियन की आबादी वाले इस देश में मंगलवार को COVID के 20,000 से अधिक नए केस सामने आए थे.
इनपुट: AFP