Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दो अच्छी खबरें हैं. पहली, दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. दिल्ली में मंगलवार को करीब साढ़े 11 हजार मामले दर्ज किए गए, जबकि मुंबई में ये संख्या घटकर लगभग छह हजार रह गई. दूसरी, कई एक्सपर्ट ने दावा किया है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने का काम कर रहा है और अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने भी इसे लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है.
WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने कहा, 'ओमिक्रॉन का इंफेक्शन डेल्टा के खिलाफ इम्यूनिटी बढ़ा सकता है, लेकिन यह तभी संभव है जब आप कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेट हैं. कहने का मतलब है कि अगर आपने वैक्सीन के शॉट नहीं लिए हैं तो नया वेरिएंट इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम नहीं करेगा’. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नया इंफेक्शन वैक्सीनेशन का विकल्प नहीं है, जैसा कि कुछ लोग सुझाव दे रहे हैं.
#Omicron infection after vaccination increases immunity against #Delta also. But in unvaccinated people, it doesn’t generate immunity against other variants. So, infection is not a substitute for vaccination, as some are suggesting! https://t.co/klxS2q3fD3
— Soumya Swaminathan (@doctorsoumya) January 18, 2022
ये भी पढ़ें -इंसान तो छोड़िए, इस शहर के चूहे हो गए कोरोना पॉजिटिव; सभी को मारने का हुआ ऐलान
सौम्या स्वामीनाथन ने एक हालिया स्टडी पर प्रतिक्रिया देते कहा कि वैक्सीनेशन ओमिक्रॉन के खिलाफ प्रतिक्रिया में मदद करता है. अनवैक्सीनेटेड लोगों के लगभग समान और लो न्यूट्रिलाइजेशन के साथ शुरू करने के बावजूद वैक्सीनेटेड लोगों में वायरस को बेअसर करने की क्षमता अधिक पाई गई है. सीधे शब्दों में कहें तो वैक्सीनेट लोगों में डेल्टा के खिलाफ न्यूट्रिलाइजिंग इम्यूनिटी बढ़ी है. जबकि टीके से दूरी बनाने वालों के साथ ऐसा नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि न्यूट्रिलाइजेशन के आधार पर ओमिक्रॉन की तुलना में वैक्सीनेट लोगों का डेल्टा से ज्यादा बचाव हुआ है. इसलिए नए इंफेक्शन से अनवैक्सीनेटेड लोगों की इम्यूनिटी को जोड़ना सही नहीं है. ओमिक्रॉन का न्यूट्रिलाइजेशन कुल मिलाकर डेल्टा इंफेक्शन से बहुत ज्यादा मेल नहीं खाता है. शायद ओमिक्रॉन के एक हल्का वेरिएंट होने की वजह से ऐसा होता है. उम्मीद है कि ओमिक्रॉन डेल्टा के री-इंफेक्शन की आशंका को खत्म कर सकता है. बशर्ते लोगों का वैक्सीनेशन किया गया हो. एक्सपर्ट के अनुसार, वैक्सीन नहीं लगवाने वाले ओमिक्रॉन से अतिरिक्त बचाव को खो देते हैं और इसी वजह से डेल्टा के खिलाफ उनकी इम्यूनिटी बूस्ट नहीं हो पाती.