'वह भयावह है...'बगल में बैठी कमला हैरिस के लिए ये क्‍या बोल रहे ओबामा! ट्रंप के साथ बातचीत का Video वायरल
Advertisement
trendingNow12600453

'वह भयावह है...'बगल में बैठी कमला हैरिस के लिए ये क्‍या बोल रहे ओबामा! ट्रंप के साथ बातचीत का Video वायरल

Donald Trump Barack Obama video: डोनाल्‍ड ट्रंप अपने अजीब बयानों, मजाकिया पोस्‍ट के लिए भी मशहूर हैं. लेकिन इस बार उन्‍होंने जो वीडियो पोस्‍ट किया है, वह गजब का है. यह वीडियो ट्रंप और ओबामा की बातचीत का है.

'वह भयावह है...'बगल में बैठी कमला हैरिस के लिए ये क्‍या बोल रहे ओबामा! ट्रंप के साथ बातचीत का Video वायरल

Donald Trump Barack Obama conversation: हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वे दोनों पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के राजकीय अंतिम संस्कार में पहुंचे थे और अगल-बगल में बैठकर बात कर रहे थे. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब कयास लगाए कि 2 कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंदी क्‍या बात कर रहे होंगे जबकि ट्रंप के बतौर राष्‍ट्रपति शपथ लेने में कुछ ही दिन बाकी हैं. खैर, उन्‍होंने जो बातचीत की होगी, उसे जाने दीजिए और ट्रंप द्वारा पोस्‍ट किए गए पैराडी वीडियो का मजा लीजिए. जिसमें उनकी लिप्सिंग को मैच करते हुए ट्रंप और ओबामा की आवाज में मजेदार बातचीत डब की गई है.  

यह भी पढ़ें: इस देश पर दस्‍तक दे रही महाप्रलय! आ गई खत्‍म होने की तारीख, निवासियों को...

इस बार खुद का बनाया मजाक

ट्रंप वैसे तो अपने विरोधियों का मजाक उड़ाने के लिए इंटरनेट मीम्स पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्‍होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से खुद पर ही एक पैरोडी वीडियो पोस्‍ट किया है. इस वीडियो में 'नकली' वॉयसओवर डाली गई है. ट्रंप द्वारा पोस्‍ट करते ही यह वीडियो इंटरनेट सनसनी बन गया है. वीडियो में बातचीत के अंश

यह भी पढ़ें: हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी लो, घर जाकर बच्‍चे पैदा करो...90 घंटे काम की बहस के बीच सरकार की नई योजना

इस वीडियो क्लिप में पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ट्रंप से कहते हैं, "दूसरी बार''.
तब ट्रंप कहते हैं, ''बराक, आपको देखकर बहुत अच्छा लगा", जिस पर ओबामा जवाब देते हुए कहते हैं, "बधाई हो. आप कैसे हैं?"
ट्रंप जवाब देते हैं, "अब बहुत बेहतर है. "
इसके बाद वे दोनों 5 नवंबर के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट कमला हैरिस के खिलाफ अपनी शानदार जीत का जिक्र करते हुए ओबामा ट्रंप से कहते हैं, "हां. मुझे पता था कि आप जीतेंगे."
ट्रंप कहते हैं, "ओह, ठीक है, चलो. उसे कोई भी हरा सकता है. "
इस बीच वीडियो में हिलेरी क्लिंटन भी गुस्‍से की मुद्रा में दिखाई देती हैं. ऐसा लगता है जैसे ट्रंप ने उन पर भी कोई कटाक्ष किया है. साल 2016 में हिलेरी क्लिंटर राष्‍ट्रपति के चुनाव में उतरी थीं लेकिन हार गईं.

यह भी पढ़ें: नक्‍शा देखकर खुदाई की, बक्‍से में मिला प्राचीन खजाना, लग गया सोने का ढेर! वायरल हो रहा Video

फिर ओबामा कहते हैं: मैं बिल्कुल चकित था. तुम्हें पता है क्या हुआ. वह बस छोड़ना नहीं चाहती थी. आप जानते हैं कि क्या हुआ था, मैंने उसकी मदद करने के लिए जो कर सकता था वह किया, पर वह भयावह थी.

ट्रंप : मुझे पता है. क्या आप जानते हैं मुझे क्या एहसास हुआ? हिलेरी अब भी मुझसे बहुत नफरत करती हैं. मैं जानता हूं वह मुझे कभी नहीं भूलेगी.
ट्रंप : हमें इस पर चर्चा के लिए मिलना चाहिए.
ओबामा: मुझे भी ऐसा लगता है. हम निश्चित रूप से कुछ स्थापित कर सकते हैं जो भी आपके लिए सबसे अच्छा हो मुझे बताएं.
ट्रंप : मैं कल फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरने वाला था.

 

बता दें कि 9 जनवरी को वाशिंगटन में जिमी कार्टर के राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा दूसरी पंक्ति में एक-दूसरे के बगल में बैठे थे. वहीं उनके आगे की लाइन में बाईं ओर कमला हैरिस बैठी थीं. जिन्‍हें हाल ही में ट्रंप ने राष्‍ट्रपति चुनावों में शिकस्‍त दी है. आने वाली 20 जनवरी को ट्रंप अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेकर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे.

Trending news