अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, '...डेमोक्रेट्स किसी भी चीज पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहते. और अब मुझे लगता है कि वे संभवत: मानवीय सहायता के संदर्भ में इस पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं.'
Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह सीमा पर बने प्रवासी हिरासत केंद्रों की स्थिति को लेकर 'बेहद चिंतित' हैं, लेकिन कहा कि स्थिति पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन से काफी बेहतर है.
अपने ओवल कार्यालय में बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, '...मैं बहुत चिंतित हूं. यह पहले के मुकाबले अब कहीं बेहतर स्थिति में है...और ये राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल से काफी बेहतर हैं, काफी हद तक, और हम कोशिश कर रहे हैं कि डेमोक्रेट्स वास्तव में हमें कुछ मानवीय सहायता देने पर सहमत हो जाएं...'
उन्होंने सीमा पूरक विधेयक को बाधित करने के लिये डेमोक्रेट्स की निंदा भी की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, '...डेमोक्रेट्स किसी भी चीज पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहते. और अब मुझे लगता है कि वे संभवत: मानवीय सहायता के संदर्भ में इस पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं.'
इससे पूर्व ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये. हस्ताक्षर करने से पहले उन्होंने कुछ सांसदों से उन नियमों को जारी रखने की आवश्यकता पर चर्चा की जो अमेरिकियों की घर खरीदने की क्षमता को प्रभावित करती है. मुख्य आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने कहा कि उन्हें लगता है कि अर्थव्यवस्था तीन फीसदी या “बेहतर” वृद्धि के लिये पटरी पर है.