चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कह डाली ये बात
Advertisement
trendingNow1707119

चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कह डाली ये बात

ट्रंप का कहना है कि चीन के कारण अमेरिका और दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है.

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अमेरिका (America) और चीन के बीच तनातनी बरकरार है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. ट्रंप का कहना है कि चीन के कारण अमेरिका और दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है.

  1. चीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट
  2. कहा- चीन ने दुनिया और अमेरिका को पहुंचाया भारी नुकसान
  3. कहा जा रहा है कि कोरोना के संबंध में ट्रंप का ट्वीट

ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा- 'चीन के चलते अमेरिका और दुनिया को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.' ट्रंप का यह ट्वीट कोरोना वायरस के संबंध में है. दरअसल कई मौकों पर ट्रंप चीन पर कोरोना वायरस महामारी फैलाने का आरोप लगाते आए हैं. चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना को लेकर ट्रंप ने एक बयान में कोरोना वायरस को 'वुहान वायरस' बताया था. उन्होंने सवाल किया कि चीन ने कोविड-19 के बारे में शुरुआती दौर में ही जानकारी क्यों नहीं दी और पूरी दुनिया में वायरस का प्रसार होने दिया?

ये भी पढ़ें: NSA डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से 2 घंटे की कॉल, चीनी सेना पीछे हटी

आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका में  कोरोना से 1.32 लाख लोग मारे जा चुके हैं. जबकि संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब है. हालांकि अभी तक इससे 9 लाख के करीब लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ से भी ज्यादा है. जबकि मौत का आंकड़ा 5 लाख 50 हजार के करीब पहुंचने वाला है.

ये भी देखें-

Trending news