ट्रंप का कहना है कि चीन के कारण अमेरिका और दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अमेरिका (America) और चीन के बीच तनातनी बरकरार है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. ट्रंप का कहना है कि चीन के कारण अमेरिका और दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है.
ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा- 'चीन के चलते अमेरिका और दुनिया को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.' ट्रंप का यह ट्वीट कोरोना वायरस के संबंध में है. दरअसल कई मौकों पर ट्रंप चीन पर कोरोना वायरस महामारी फैलाने का आरोप लगाते आए हैं. चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना को लेकर ट्रंप ने एक बयान में कोरोना वायरस को 'वुहान वायरस' बताया था. उन्होंने सवाल किया कि चीन ने कोविड-19 के बारे में शुरुआती दौर में ही जानकारी क्यों नहीं दी और पूरी दुनिया में वायरस का प्रसार होने दिया?
ये भी पढ़ें: NSA डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से 2 घंटे की कॉल, चीनी सेना पीछे हटी
China has caused great damage to the United States and the rest of the World!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 6, 2020
आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका में कोरोना से 1.32 लाख लोग मारे जा चुके हैं. जबकि संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब है. हालांकि अभी तक इससे 9 लाख के करीब लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ से भी ज्यादा है. जबकि मौत का आंकड़ा 5 लाख 50 हजार के करीब पहुंचने वाला है.
ये भी देखें-