Donald Trump seen first time After Attack: पेन्सिलवेनिया रैली में डोनाल्ड ट्रंप की जान लेने की कोशिश की गई. हमले में ट्रंप का कान छलनी हो गया है, ट्रंप पर हमले का वीडियो जिसने देखा दंग रह गया. इस हमले के बाद अब पहली बार डोनाल्डट ट्रंप की पहली तस्वीर और वीडियो सामने आया है.
Trending Photos
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया. घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे की है. तब अमेरिका में शनिवार के शाम करीब 6.30 बज रहे थे. ट्रंप अमेरिका के बटलर शहर में चुनावी रैली कर रहे थे. हमले में ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी. हमले के बाद ट्रंप को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद पहली बार ट्रंप को अमेरिका के समय के मुताबिक रविवार सुबह देखा गया.
ट्रंप जब फोर्स वन की सीढ़ियों से उतर रहे थे तो उनकी नजरें झुकी थीं, पैर लड़खड़ा रहे थे, बहुत धीरे-धीरे कदम से वह नीचे उतर रहे थे. जब वह ट्रंप फोर्स वन की सीढ़ियों से उतर रहे थे तो उस समय मौजूद दर्शकों से हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
आप भी देखें ट्रंप का वीडियो:-
अमेरिका की ‘सीक्रेट सर्विस’ के एक कर्मी ने हमलावर को मार गिराया। ‘सीक्रेट सर्विस’ संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसी है और आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है। उसने बताया कि ट्रंप (78) शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान शाम छह बजकर 15 मिनट पर एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं, जिसमें ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी।
BREAKING: Donald Trump walks down the stairs of Trump Force One after surviving an assassination attempt
— Benny Johnson (@bennyjohnson) July 14, 2024
देखें डोनाल्डट ट्रंप की रैली में हुए हमले का पूरा वीडियो:-
BREAKING NEWS: The Secret Service confirms that Trump is 'safe' after the former president was rushed off rally stage following reports of possible gunshots in Butler, Pennsylvania. pic.twitter.com/JCEJ1ZhSqQ
— Fox News (@FoxNews) July 13, 2024
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुलासा किया कि शनिवार रात को पेंसिल्वेनिया में उनकी रैली में एक शूटर ने भीड़ पर फायरिंग की, अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर ट्रंप ने कहा, 'गोली मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी थी. इसके बाद कान के पास सनसनी सी महसूस हुई. जिसके बाद मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत हो गया है. मेरे बहुत ज्यादा खून बाह रहा था, तो मुझे लगा कि ये क्या हुआ है. मैं हैरान हूं कि हमारे देश में भी ऐसा हो सकता है. शूटर के बारे में हमें कुछ नहीं पता है और वो मर चुका है.